Cello ने गुजरात में 300 करोड़ की लागत से खोला कारखाना, 70 फीसदी काम करती हैं महिलाएं
इस कारखाने में 1500 लोग काम करते हैं, जिनमें 70 फीसदी महिलाएं हैं.
Trending Photos

मुंबई: पेन समेत पढ़ने-लिखने का सामान बनाने वाली कंपनी बीआईसी सेलो ने गुजरात के वापी में 300 करोड़ रुपये के निवेश से नया कारखाना खोला है. कंपनी ने सोमवार को कहा कि 300 करोड़ रुपये के इस कारखाने में 1,500 से लोग काम करते हैं, जिसमें से 70 प्रतिशत महिलाएं हैं. कारखाने में सेलो बॉल प्वाइंट पेन, जैल पेन और पेन्सिल समेत अन्य उत्पादों का निर्माण किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह देश में सबसे बड़ा स्टेशनरी (लेखन सामग्री बनाने वाली कंपनी) कारखाना है.
कंपनी ने बयान में कहा कि नया संयंत्र घरेलू बाजार के लिये वृद्धि के इंजन का काम करेगा इसी के साथ बीआईसी की देश में सात इकाइयां हो गयी है. जिनमें से पांच कारखाने दमन, एक गुजरात और एक उत्तराखंड में है.
(इनपुट-भाषा)
More Stories