दिल्ली में लगा रोजगार मेला, 76 कंपनियां युवाओं को देंगी नौकरी का मौका
Advertisement
trendingNow1491126

दिल्ली में लगा रोजगार मेला, 76 कंपनियां युवाओं को देंगी नौकरी का मौका

दिल्ली सरकार  21 और 22 जनवरी को दो दिवसीय जॉब फेयर लेकर आई है. 

पंजीकरण के माध्यम से ही किसी अभ्यर्थी और कंपनी के बीच मे कानटेक्ट होगा.(फाइल फोटो)

नई दिल्लीः अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो दिल्ली सरकार ने एक रोजगार के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार, दिल्ली में 21 और 22 जनवरी को दो दिवसीय जॉब फेयर लेकर आई है. आपको बता दें इस जॉब फेयर में देश भर की 76 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जो युवाओं को रोजगार देंगी. दिल्ली सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फेयर को केन्द्रीय दिल्ली में स्थित त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस जॉब फेयर का समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा. बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है. आपको याद दिला दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने पिछले साल दिसंबर माह  एक  ट्वीट के माध्यम से इस जॉब फेयर के आयोजन की जानकारी दी थी.

  1. दिल्ली में 21 और 22 जनवरी को दो दिवसीय जॉब फेयर 
  2. 76 निजी कंपनियां इसमें देंगी नौकरियों के अवसर
  3. 12 हजार से ज्यादा जॉब्स मिलेंगी युवाओं को 

रांची:1 लाख से अधिक युवाओं को दिया गया नौकरी का प्रस्ताव, सीएम रघुवर दास ने दी बधाई

सरकारी पोर्टल में कराना होगा पंजीकरण

दिल्ली सरकार ने रविवार को सूचना देते हुए बताया कि इस जॉब फेयर में 76 कंपनियां भाग ले रही हैं जो इसमें लगभग 12 हजार से ज्यादा नौकरियां युवाओं के लिए ऑफर करेंगी. रविवार को दिल्‍ली सरकार के राजगार निदेशालय द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार जो लोग इस मेला में भाग लेना चाहते हैं उन्हें सरकार के jobfair.delhi.govt.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक होगा.

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 15 हजार होगी सैलरी

बिना पंजीकरण के इस फेयर में भाग नहीं लेने दिया जाएगा. इसी पंजीकरण के माध्यम से ही किसी अभ्यर्थी और कंपनी के बीच मे कानटेक्ट होगा. आपको बता दें कि कंपनी अपनी एक सिस्टम आईडी जनरेट करेंगी और एक पासवर्ड के द्वारा अपनी कंपनी की जॉब्स के बारे में जानकारी देंगी.

वेटर के 13 पदों के लिए स्नातक पास 7 हजार ने किया आवेदन

नौकरी पाने के इच्‍छुक लोग अपनी योग्‍यता और स्किल के अनुसार वैकेंसी और कंपनी को चुन सकते हैं. जॉब फेयर में ही कंपनियां योग्‍य छात्रों का चयन करेंगी. आपको बता दें कि जो भी युवा इसमें शामिल होना चाहते हैं वो सभी लोग अपने ओरिजनल डाकुमेंट्स के साथ आएंगे. कंपनी से साक्षातकार के समय उम्मीदवार के बारे में परी जानकारी ली जाएगी.

Trending news