दिल्ली में लगा रोजगार मेला, 76 कंपनियां युवाओं को देंगी नौकरी का मौका
दिल्ली सरकार 21 और 22 जनवरी को दो दिवसीय जॉब फेयर लेकर आई है.
- दिल्ली में 21 और 22 जनवरी को दो दिवसीय जॉब फेयर
- 76 निजी कंपनियां इसमें देंगी नौकरियों के अवसर
- 12 हजार से ज्यादा जॉब्स मिलेंगी युवाओं को
Trending Photos
)
नई दिल्लीः अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो दिल्ली सरकार ने एक रोजगार के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार, दिल्ली में 21 और 22 जनवरी को दो दिवसीय जॉब फेयर लेकर आई है. आपको बता दें इस जॉब फेयर में देश भर की 76 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जो युवाओं को रोजगार देंगी. दिल्ली सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फेयर को केन्द्रीय दिल्ली में स्थित त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस जॉब फेयर का समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा. बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है. आपको याद दिला दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने पिछले साल दिसंबर माह एक ट्वीट के माध्यम से इस जॉब फेयर के आयोजन की जानकारी दी थी.