Trending Photos
नई दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry Of Petroleum And Natural Gas) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. मंत्रालय के टेक्निकल आर्म नोएडा स्थित हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (DGH) की तरफ से विभिन्न विभागों में कंसल्टेंट्स और एसोशिएट्स की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.
डीजीएच की तरफ से जारी इस भर्ती विज्ञापन के अनुसार सभी विज्ञापित विभागों में कंसल्टेंट्स और एसोशिएट्स के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी. आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीजीएच की ऑफिशियल वेबसाइट, dghindia.gov.in पर उपलब्ध कराए गए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2021 है.
ये भी पढ़ें- भारत के सभी पैरामिलिट्री फोर्सेज में भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए डीजीएच की वेबसाइट पर कैरियर सेक्शन में या फिर इस http://dghindia.gov.in/assets/downloads/604d06ce1be73WebsiteadvtIndHirin... लिंक पर विजिट कर अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद भरे गए अप्लीकेशन को मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर जमा कराएं – ईडी (एचआर)/हेड (एचआर), डीजीएच, ओआईडीबी भवन, टावर-ए, प्लॉट सं.2, सेक्टर-73, नोएडा – 201301 (उत्तर प्रदेश). उम्मीदवारों को आवेदित पद का नाम लिफाफे पर लिखना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, बिना एग्जाम दिए होगा सेलेक्शन, आज ही करें आवेदन
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से संबंधित विभाग/ विषय में स्नातक/पीजी डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और संबंधित कार्य का अनुभव भी होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित आयु सीमा के मानदंडों को पूरा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक भर्ती विज्ञापन जरूर देखें.
पेट्रोलियम सिस्टम मॉडलर
रिजर्वायर कैरेक्टेराइजेशन स्पेशलिस्ट
एक्प्लोरेशन प्रमोशन कंसल्टेंट (बिजनेस डेवेलपमेंट)
कंसल्टेंट / एसोशिएट (जीआईएस स्पेशलिस्ट)
सीज्मिक प्रॉसेसर
एसोशिएट/सीनियर एसोशिएट (लीगल)
कंसल्टेंट (एन्वार्यमेंट)
रिसर्च ऑफिसर / सीनियर रिसर्च ऑफिसर
कंसल्टेंट / एडवाइजर (ऑडिट एवं फाइनेंस)
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV