क्या आप इंटरमीडिएट पास हैं? तो निकलने वाली है 52 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां
Advertisement
trendingNow1541512

क्या आप इंटरमीडिएट पास हैं? तो निकलने वाली है 52 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां

उम्मीदवार कम से कम इंटरमीडिएट (+2) पास होना जरूरी है. पुरुष उम्मीदवार के लिए उम्र 18 से 22 के बीच होनी चाहिए.

फिलहाल 41000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है. (फाइल)

नई दिल्ली: अगर आप इंटरमीडिएट पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए, क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस में बहुत जल्द 52 हजार सिपाहियों की भर्ती होने वाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस में 1.30 लाख पद खाली हैं, जिन्हें भरे जाने हैं. फिलहाल, 41 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है. दिसंबर 2019 तक 52 हजार पदों के लिए भर्तियां शुरू हो जाएंगी. 41 हजार पदों के लिए परीक्षा दिसंबर 2018 में हुई थी. इनमें से 23 हजार पद सिविल पुलिस के लिए और 18 हजार PAC जवानों के लिए है.

क्या है योग्यता और उम्र सीमा?
उम्मीदवार कम से कम इंटरमीडिएट (+2) पास होना जरूरी है. पुरुष उम्मीदवार के लिए उम्र 18 से 22 के बीच होनी चाहिए. OBC, SC, ST कैटेगरी के लिए उम्र सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच है. महिला उम्मीदवार की उम्र सीमा 18-25 के बीच होनी चाहिए. OBC, SC, ST कैटेगरी के लिए उम्र सीमा 18-30 वर्ष है.

सलेक्शन प्रॉसेस
पहले लिखित परीक्षा होती है. इसमें जो उम्मीदवार पास करते हैं उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है और बाद में फिजिकल एग्जामिनेशन होता है. फिजिकल टेस्ट में पास होने के बाद हेल्थ चेकअप होता है. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंत में मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है. पे-स्केल 4200-20200 रुपये है.

Trending news