कर्नाटक के सियासी बवाल पर बोले बीजेपी नेता, 'जल्द ही टूटेगा कांग्रेस-JDS गठबंधन'
Advertisement
trendingNow1490894

कर्नाटक के सियासी बवाल पर बोले बीजेपी नेता, 'जल्द ही टूटेगा कांग्रेस-JDS गठबंधन'

कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता के. एस. ईश्वरप्पा का कहना है कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन आपसी झगड़े के कारण टूटेगा और उनकी पार्टी सरकार बनाएगी. 

 बीजेपी नेता के. एस. ईश्वरप्पा का फाइल फोटो...

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता के. एस. ईश्वरप्पा का कहना है कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन आपसी झगड़े के कारण टूटेगा और उनकी पार्टी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक संकट कांग्रेस में अंदरूनी झगड़े के कारण है और उनके नेता बेकार में ही भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं. शनिवार देर रात बेंगलुरू हवाईअड्डे पहुंचे ईश्वरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस-जद(एस) सरकार गिराने के लिए भाजपा को वास्तव में किसी ‘ऑपरेशन कमला’ की जरूरत नहीं है.’

कर्नाटक में बीजेपी के पास है 104 विधायक
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सभी 104 विधायक साथ हैं, हम कांग्रेस जैसे नहीं हैं, जिनके चार से पांच विधायक उनका साथ छोड़ने वाले हैं. यह सरकार गिराने में भी भूमिका निभा सकता है, फिर भाजपा सरकार बनाएगी.’’ 

ईश्वरप्पा के साथ आए पूर्व उपमुख्यमंत्री आर. अशोक ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार को राज्य की सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है क्योंकि पिछले सात महीने में वह शासन चलाने में नाकाम रही है.

इनपुट एजेंसी से भी...

Trending news