रैपर कान्ये वेस्ट और उनकी पत्नी बियांका सेंसोरी एक बार फिर अपनी विचित्र फैशन चॉइस को लेकर चर्चा में हैं. इस बार डिजनीलैंड में उन्हें कुछ इस अंदाज में देखा गया, जिसने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया.
Trending Photos
रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) और उनकी पत्नी बियांका सेंसोरी (Bianca Censori) एक बार फिर अपनी विचित्र फैशन चॉइस को लेकर चर्चा में हैं. इस बार डिजनीलैंड में उन्हें कुछ इस अंदाज में देखा गया, जिसने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया. बियांका ने जहां बेहद छोटे कपड़े पहने थे, वहीं उन्होंने जूते की जगह पैरों पर पट्टियां बांध रखी थीं.
29 वर्षीय बियांका कान्ये की लंबे समय से मित्र और आर्किटेक्ट हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने पैरों में पट्टियां किस लिए बांधी थीं. क्या यह किसी फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा था या फिर लगातार हाई हील्स पहनने के कारण पैरों में चोट लगी थी?
डिजनीलैंड में हाथों में हाथ डाले घूमते दिखे बियांका और कान्ये
डिजनीलैंड कैलिफोर्निया में बियांका सेंसोरी और कान्ये वेस्ट को हाथों में हाथ डाले घूमते हुए देखा गया. इस बार कान्ये अपने हमेशा के काले रंग के कपड़ों के बजाय सफेद ओवरऑल्स पहने हुए थे. बियांका ने एक बॉडी-हगिंग बेज रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसके ऊपर टैन रंग का एप्रन पहना हुआ था. फोटो में बियांका को कान्ये की सबसे बड़ी बेटी नॉर्थ वेस्ट का हाथ पकड़े हुए भी देखा जा सकता है.
अजीबो-गरीब कपड़े में कान्ये और बियांका
पिछले कुछ महीनों में कान्ये और बियांका को कई बार ऐसे अजीबोगरीब कपड़े पहने देखा गया है, जिनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई है. हनीमून के दौरान वेनिस में भी दोनों को बहुत ही खुले कपड़े पहनने के लिए हिरासत में लिया गया था. लेकिन ऐसा लगता है कि अब उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है. अपनी पूर्व पत्नी किम कार्डाशियन से तलाक के बाद से कान्ये गलत कारणों से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों के अलग होने के बाद कान्ये ने बियांका से शादी कर ली है, जबकि किम अभी भी सिंगल हैं.
अश्लील कपड़े
हाल के महीनों में कान्ये और बियांका को कई बार ऐसे खुले-आम कपड़े पहने देखा गया है, जिन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने कई मौकों पर अश्लील करार दिया है. अपने हनीमून के दौरान वेनिस में भी, कपल को बहुत ही खुलेआम कपड़े पहनने के लिए अश्लीलता के आरोपों का सामना करना पड़ा था. ऐसा लगता है कि अब दोनों इस मामले को लेकर ज्यादा परेशान नहीं हैं. बियांका से शादी करने के बाद से कान्ये अपनी पूर्व पत्नी किम कार्दशियन से तलाक के बाद से ही गलत वजहों से सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके अलग होने के बाद, कान्ये ने बियांका से शादी कर ली, जबकि किम अभी भी सिंगल हैं.