Diabetes: डायबिटीज के मरीज जरूर करें डाइट में ये बदलाव, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर
Advertisement
trendingNow11495490

Diabetes: डायबिटीज के मरीज जरूर करें डाइट में ये बदलाव, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर

 Bood Sugar : डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है. लेकिन इसको कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि डायबिटीज की बीमारी होने पर आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. चलिए जानते हैं.

Diabetes: डायबिटीज के मरीज जरूर करें डाइट में ये बदलाव, नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर

Tips to Bood Sugar Control: डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है. यह बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है. वहीं बता दें इस बीमारी का कोई इलाज नहीं. वहीं बहुत से लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि डायबिटीज को कंट्रोल में कैसे रखा जाए. अगर आपको भी डायबिटीज समस्या है तो ऐसे में आपको अपने लाइफस्टाइल पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है . जी हां इस दौरान आपको अपने खानपान में बदलाव करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि डायबिटीज एक ऐसा रोग है जिसका इलाज नहीं किया जा सकता है लेकिन इसको कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि डायबिटीज का पता लगने के बाद आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. चलिए जानते हैं.

 डाइबिटीज को इस तरह से करें कंट्रोल

 

 

1- हेल्दी कार्बोहाइड्रेट के विकल्प चुनें. तली हुई चीजों की जगह आप साबुत अनाज का सेवन करें. 

2-सुबह की शुरुआत चाय या कॉफी के साथ भूलकर भी न करें. इसकी जगह आप दालचीनी की चाय पी सकते हैं.
3-अनहेल्दी फैट्स के सेवन से बचें और नमकीन जैसे फूड्स बिल्कुल भी न खाएं. क्योंकि ये शरीर में सूजन को बढ़ाते हैं.
4-दोपहर के खाने से पहले जामुन के सिरके का सेवन करें. यह ब्लड शुगर को रेगुलेट करने में मदद करता है.
5-दिन के दो बड़े भोजन के बीच में छाछ का सेवन करें.  ऐसा करने से आपको बार-बार भूख नहीं लगती है.
6-ब्रेकफास्ट लंच और डिनर के बाद 15 मिनट पैदल जरूर चलें. इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.

7- रोजाना व्यायाम या योगा को लाइफ का हिस्सा जरूर बनाएं, ऐसा करके आप फिट रह सकते हैं. जिसकी वजह से ब्लड शुगर भी कंट्रोल मे रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

 

 

 

 

Trending news