Hair Fall: सिर के झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनाएं ये 3 टिप्स, फिर से खिल उठेगा चेहरा
Advertisement
trendingNow11002847

Hair Fall: सिर के झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनाएं ये 3 टिप्स, फिर से खिल उठेगा चेहरा

सिर के बालों का झड़ना (Hair Fall) और अचानक गंजापन आ जाना आजकल युवाओं में बड़ी समस्या बनती जा रही है. कुछ टिप्स अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: सिर के बालों का झड़ना (Hair Fall) और अचानक गंजापन आ जाना आजकल युवाओं में बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसके शिकार युवा हमेशा के लिए आत्मविश्वास का संकट बन जाता है. जिसका खामियाजा उनके पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है. हालांकि कुछ टिप्स अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

  1. धीमी होती है बाल झड़ने की दर
  2. तीन तरीकों से झड़ते हैं बाल
  3. हेयर एक्सपर्ट की गाइडेंस में करवाएं इलाज

धीमी होती है बाल झड़ने की दर

कई लोगों में सिर के बाल पतले झड़ने की प्रक्रिया इतनी धीमी होती है कि उन्हें पता ही नहीं चलता. उनके बाल धीरे-धीरे पतले यानी कम घने होते जाते हैं. वहीं कई लोगों के बाल बहुत तेजी के साथ झड़ जाते हैं. बाल झड़ने की इस समस्या के पीछे खानपान और लाइफ स्टाइल में गड़बड़ी जैसे कारकों को जिम्मेदार माना जाता है. इसके अलावा भी अन्य कारण होते हैं.  

तीन तरीकों से झड़ते बाल:

- सिर के बीच का हिस्सा गंजा होने लगता है.
- पूरे सिर के बाल कमजोर होकर कम घने होने लगते हैं.
- सिर के अगले हिस्से से बाल उड़ने लगते हैं. 

आपके बाल झड़ने (Hair Fall) के कारणों में उम्र का बढ़ना, स्मोकिंग, शराब-ड्रग्स का सेवन, तनाव, कुपोषण, खोपड़ी में संक्रमण, डायबिटीज और ल्यूपस नाम की बीमारी हो सकती है. उम्र बढ़ने के साथ अधिकतर को बाल झड़ने की समस्या से जूझना ही पड़ता है. आपके बाल कब झड़ने शुरू होंगे, इसका आप पता नहीं लगा सकते और न ही इसे हमेशा के लिए टाल सकते हैं. हालांकि कई सारे ऐसे तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस प्रक्रिया को डिले कर सकते हैं. 

बालों को मजबूत बना देते हैं ये 3 टिप्स

आपके सिर के बाल Hair Fall न उड़ें, इसके लिए आपको 3 टिप्स (Tips to Treat Hair Fall in Men) पर काम करना होगा. इनमें पहला टिप्स है अपने हेयर स्पेशलिस्ट के संपर्क में रहना, दूसरा टिप्स है अपने स्टाइलिस्ट से कंसल्ट करके बालों को पर्याप्त पोषण देना और तीसरा है घर पर बालों की खुद से देखभाल करना. 

पेशेवर बाल पतले उपचार: अगर आप Androgenetic Alopecia से पीड़ित हैं तो इस समस्या को खत्म करने का कोई परमानेंट इलाज नहीं है. हालांकि आप तुरंत इलाज शुरू करवाकर बालों के झड़ने की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं. इसके लिए आप Rogaine/Minoxidil का इस्तेमाल करें. 

इनसे बालों की जड़ों को पोषण और पर्याप्त ब्लड सप्लाई मिलती है, जिससे सिर के बाल दोबारा उगने लगते हैं. इसका असर 2 से 6 महीने में दिखने लगता है. यह इलाज ज्यादा महंगा भी नहीं है. इस बात का खास ध्यान रखें कि एक बार इलाज शुरू कर देने पर उसे बीच में छोड़े नहीं वरना उसका असर खत्म हो जाता है. 

हेयर एक्सपर्ट की गाइडेंस में करवाएं इलाज

आप अपने हेयर एक्सपर्ट की गाइडेंस लेकर Finasteride/ Propecia की दवा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बालों की जड़ों को मजबूत करती है और नए बाल लाने में मदद करती है. इसका रिजल्ट आने में कुछ महीनों से लेकर एक साल तक लग जाता है.

ये भी पढ़ें- Tips for Hair Care: झड़ते बालों का इलाज हैं ये 4 चीजें, hair को बनाती हैं घना और मजबूत

QR678 Hair Regrowth Therapy: भारत में विकसित हुई यह नई हेयर थेरेपी दुनियाभर में वाहवाही बटोर रही है. यह थेरेपी न केवल बालों के झड़ने को रोकने में मदद करती है बल्कि बिना किसी साइड इफेक्ट के नए बालों का विकास करती है. इस थेरेपी का परिणामअच्छा देखा गया है. 

सिर के फंगल इंफेक्शन को करवाएं दूर

एक्सपर्ट के मुताबिक कई बार सिर में फंगस इंफेक्शन की वजह से भी बाल झड़ने की समस्या हो जाती है. इससे निपटने के लिए Ketoconazole युक्त Anti-fungal शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए. यह शैंपू सिर में किसी भी तरह के संक्रमण को दूर करता है. बेहतर रिजल्ट हासिल करने के लिए इसे सिर में लगाकर कम से कम 5 मिनट के लिए छोड़ देना चाहिए. 

इन सब उपायों के बावजूद अगर आपके सिर के बाल झड़ Hair Fall चुके हैं और बबालों के रुएं (जड़) मृत हो चुके हैं तो फिर आपके लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाना ही अंतिम उपाय बच जाता है. यह ट्रांसप्लांट किसी बेहतरीन सर्जन से ही करवाना चाहिए वरना आपके चेहरे का स्टाइल हमेशा के लिए बिगड़ सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)

LIVE TV

Trending news