Cancer Prevention: कैंसर एक खतरनाक बीमारी है जो भारत समेत दुनियाभर के लोगों को अपना शिकार बना रही है, हमें इसके खतरे को जानकर खुद को बचाने के उपाय करने चाहिए, वरना कैंसर जानलेवा हो सकता है.
Trending Photos
How To Prevent Cancer: आजकल कैंसर एक गंभीर और बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है जिसकी वजह से काफी लोग हर साल अपनी जान गंवा रहे है. कैंसर का पुख्ता इलाज आमतौर पर तभी मुमकिन है जब इसका पता पहले स्टेज में लग जाए. चिंता की बात ये भी है कि इसका ट्रीटमेंट काफी महंगा होता है जो हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता. ये बीमारी लाइफस्टाइल और डाइट की गड़बड़ी के कारण पैदा हो सकती है. आइए जानते हैं कैंसर के खतरे को कम करने के लिए आप क्या-क्या उपाय कर सकते हैं.
कैंसर से बचने के उपाय
1. हेल्दी फूड खाएं
अगर आप हेल्दी डाइट को अपनी आदत में शुमार करेंगे तो तो कैंसर का रिस्क कम हो जाएगा. इसके लिए ताजे फल, सब्जियां, होल ग्रेन का सेवन करें
2. फिजिकल एक्टिविटीज करें
रोजाना वर्कआउट करना जरूरी है, आप जिम में एक्सरसाइज, योग, प्राणायाम, मेडिटेशन को अपनाकर शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं
3. सिगरेट और शराब से दूर रहें
सिगरेट और शराब आपकी सेहत के सबसे बड़े दुश्मन हैं, ये न सिर्फ कैंसर, बल्कि कई छोटी और बड़ी बीमारियों की वजह बनते हैं.
4. स्क्रीनिंग टेस्ट
नियमित तौर पर स्क्रीनिंग टेस्ट कराने से कैंसर की पहचान समय पर हो सकती है, जिससे कैंसर से लड़ना आसान हो जाता है.
5. रेडिएशन से बचें
आप ज्यादा वक्त के लिए रेडिएशन के संपर्क में रहने से बचें, जैसे कि ज्यादा मोबाइल फोन का यूज करना इत्यादि.
6. डॉक्टर की सलाह लें
आपके परिवार की कैंसर से जुड़ी जानकारी के लिए हमेशा हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लेते रहें.
7. प्रदूषण से बचाव
अधिक प्रदूषण वाले क्षेत्रों में कम समय बिताएं और मास्क पहनें, मुमकिन हो तो घर में एयर प्यूरिफायर लगाएं
8. तनाव न लें
स्ट्रेस को कम करने के तरीकों को अपनाएं, जैसे कि योग और मेडिटेशन. ज्यादा से ज्यादा खुश रहें
9. प्लास्टिक से करें परहेज
प्लास्टिक के बर्तन में गर्म खाना खाने या पेय पदार्थ पीने से कैंसर का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है
10. जागरूक रहें
कैंसर के बारे में जागरूक रहने से इसके खतरे से बचा जा सकता है, वैसे कोई काम न करें जिससे इस जानलेवा बीमारी का रिस्क बढ़ जाए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)