महिलाओं के बीच ट्रेंडिंग है जैल मैनीक्योर, पढ़ें इसके नुकसान
Advertisement

महिलाओं के बीच ट्रेंडिंग है जैल मैनीक्योर, पढ़ें इसके नुकसान

जैल मैनीक्योर को आजकल महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है और इसलिए आज के अपने इस लेख में हम आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: नेल मैनीक्योर का ट्रेंड इन दिनों बढ़ता जा रहा है. यहां तक कि अलग अलग सैलून्स में अलग अलग तकनीकों का प्रयोग कर नेल मैनीक्योर किया जाता है. आजकल अधिकतर सैलून मैनीक्योर के दौरान अल्ट्रा वॉयलेट लैंप का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि मैनीक्योर के बाद महिलाएं जेल नेल एक्सटेंशन करना पसंद करती हैं लेकिन जेल नेल एक्सटेंशन को सूखने में वक्त लगता है इसलिए इसे जल्दी सुखाने और सेट करने के लिए हाथ को उसमें रखना पड़ता है. 

जैल मैनीक्योर को आजकल महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है और इसलिए आज के अपने इस लेख में हम आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं. 

जैल मैनीक्योर के बारे में जानकारों का कहना है कि इसे सुखाने के लिए प्रयोग की जाने वाली यूवी किरणें का प्रभाव कुछ ही वक्त में नाखूनों पर दिखने लगता है. मैनीक्योर के 6 महीने में ही आपको अपने नाखूनों पर इसके हानिकारक प्रभाव दिखने लगेंगे. सैलून में इस्तेमाल किए जाने वाले यूवी लैंप्स पर कई सख्त प्रतिबंध लगाए जाने की जरूरत है. लैंप से कितनी तेज लाइट निकलती है और कितनी देर तक आपके हाथ उस लाइट में रहते हैं, इस बात पर ही निर्भर करता है कि आपकी त्वचा को इससे कितना नुकसान हुआ है. 

यूवी किरणों से कैसे बचें

- यदि आप एंटीबायोटित, गर्भ निरोधक और एस्ट्रोडन आदि की दवाइयां ले रहे हैं तो आप इसके विकल्प के रूप में एयर ड्रायर का प्रयोग करें. ये दवाएं यूवी किरणों के कारण त्वचा को अधिक संवेदनशील बना देती हैं. 

- अगर आप किसी सप्लीमेंट का प्रयोग कर रही हैं तो आपको इस लैंप से दूर ही रहना चाहिए. 

- लैंप का इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा पर से सभी तरह के कॉस्मेटिक, परफ्यूम और स्किन केयर आदि उत्पादों को अपनी त्वचा से स्किन से साफ कर दें क्योंकि इस तरह की चीजें यूवी किरणों को त्वचा के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकती है. 

- यूवी प्रोटेक्शन ग्लव्स (दस्ताने) को अंतिम छोर से काटने के बाद ही अपने हाथ लैंप में रखें. इस तरह यूवी किरणें केवल नाखूनों पर पड़ेंगी.

- कम से कम एसपीएफ 15 या इससे अधिक वाली सनस्क्रीन का प्रयोग करें. 

- इस बात का ध्यान रखें कि नेल क्यूरिंग सेशन आठ मिनट से लंबा न हो. कई सैलून अंडर क्योर से ज्यादा ओवर क्योर को तवज्जो देते हैं इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपके हाथ जरूरत से ज्यादा समय तक लैंप के अंदर ना रहें.

- ध्यान रखें कि लैंप में हाथ डालने से पहले आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश न लगी हो. 

- अगर आपको नाखूनों पर कोई डैमेज दिख रहा है तो एयर ड्रायर का इस्तेमाल करें और यूवी लैंप को नजरअंदाज कर दें.

Trending news