अगर आप कुछ नया खाना चाहते हैं तो आज ही ट्राई करें ये आसान मखाना चाट की रेसिपी.
Trending Photos
आमतौर पर हम मखाना को दलिया या खीर में डालकर खाते हैं, लेकिन आप इन्हें स्नैक्स के तौर पर भी खा सकती हैं. जी हां, आज हम आपको इस लेख में मखाना को बेहतर तरीके से खाने की 2 रेसिपी बताने वाले हैं. आप इन दो तरीकों से मखाना चाट बना सकती हैं, जिन्हे खाने में बच्चों और बड़ों दोनों को स्वाद आएगा. तो आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है मखाने का चाट.
बटर गार्लिक मखाना चाट
अगर आप कुछ सॉल्टी फ्लेवर खाना चाहते है तो मखाना का बटर गार्लिक चाट जरूर ट्राई करें. इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसका टेस्ट इतना लाजवाब है कि एक बार खाने के बाद आप हर बार यही चाट बनाएंगे. आइए जानते हैं चाट बनाने की विधि.
आवश्यक सामग्री
ऐसे बनाएं चाट
मखाने का मीठा चाट
अगर आप को मीठा खाना ज्यादा पसंद आप गुड़ से बना मखाना चाट ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाना बहुत है और सर्दियों में गजक और गुड़पट्टी के साथ इसे भी खा सकते हैं. आइए जानते हैं मीठा चाट बनाने की विधि.
आवश्यक सामग्री
ऐसे बनाएं मीठा चाट