Men Health Tips: पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन घटने पर हो सकती है ये बड़ी समस्या, न करें इग्नोर
Advertisement
trendingNow11210156

Men Health Tips: पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन घटने पर हो सकती है ये बड़ी समस्या, न करें इग्नोर

Symptoms Of Low Testosterone: पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का काफी महत्व है.हम यहां आपको बताएंगे कि  टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन कमी होने पर पुरुषों को क्या-क्या दिक्कत हो सकती है?

 

Men Health Tips: पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन घटने पर हो सकती है ये बड़ी समस्या, न करें इग्नोर

Symptoms Of Low Testosterone: पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन (testosterone hormone) का काफी महत्व है.टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन पुरुषों और महिलाओं दोनों में ही सिक्रेट होता है.लेकिन पुरुषों में इसकी मात्रा ज्यादा होती है.लेकिन पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन (testosterone hormone) की कमी आने पर दिक्कत हो सकती है. शरीर में जब इस हार्मोन में कमी आती है तो कुछ लक्षण दिखाई देते हैं.जिसे भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि  टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन कमी होने पर पुरुषों को क्या-क्या दिक्कत हो सकती है? और इसके क्या लक्षण हैं.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: घुटनों और कोहनी में हो रहा है कालापन, तो इन तरीकों से दूर होगी ये दिक्कत

 

जानें टेस्टेस्टेरॉन का क्या होता है काम?

सेक्स की चाहत को बढ़ाना, स्पर्म के प्रोडक्शन को ठीक रखना, पुरुषों के शरीर में हेयर ग्रोथ जैसे दाढ़ी, छाती पर बाल आदि का आना, हड्डियों को मजबूत और हेल्दी रखना.

यह भी पढ़ें: Health Care Tips: इन चीजों को खाने के बाद भूलकर भी न पिएं दूध, बिगड़ सकती है तबीयत

 

पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन घटने पर दिखते हैं ये लक्षण

कामोत्तेजना का कम होना
टेस्टोस्टेरॉन की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति में कामोत्तेजना की कमी हो जाती है. वह ऑपोजिट व्यक्ति सेक्स को प्रति कम आकर्षित होता है.  टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन स्पर्म प्रोडक्शन के लिए काफी जरूरी है. 
मसल्स कम हो जाते हैं
अगर किसी व्यक्ति में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन की कमी होती है को उसे मसल्स मास कम हो जाता है, जिसकी वजह से मसल्स कमजोर हो जाते हैं.
मोटापे के शिकार
स्टोस्टेरॉन की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति मोपाटे का शिकार भी हो जाते हैं. इसलिए अपने मोटापे को भी नजरअंदाज ना करें.
हड्डियां कमजोर हो जाती हैं
जिन पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन की कमी होती है उनकी हड्डियां भी कमजोर होने लगती हैं. वहीं इसके अलावा हड्डियों से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती हैं.
शरीर में हेयर ग्रोथ कम
पुरुषों के शरीर में जैसे कि दाढ़ी-छाती जैसे जगहों पर काफी मात्रा में हेयर होता है ये प्राकृतिक  होता है लो टेस्टेस्टेरॉन की समस्या की वजह से इन बालों के ग्रोथ पर असर पड़ता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news