Vegetable Cleaning: कुकिंग करने से पहले इस तरह धोएं हरी साग, वरना पेट में कीड़े करेंगे 'मैराथन'
Advertisement
trendingNow11594655

Vegetable Cleaning: कुकिंग करने से पहले इस तरह धोएं हरी साग, वरना पेट में कीड़े करेंगे 'मैराथन'

Cleaning Leafy Vegetables: हरी पत्तेदार सब्जियां हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं, बर्शते इसे पकाने से पहले अच्छी तरह साफ कर लें. वरना कीड़ी-मकौड़े का हमला हो जाएगा.

Vegetable Cleaning: कुकिंग करने से पहले इस तरह धोएं हरी साग, वरना पेट में कीड़े करेंगे 'मैराथन'

Kitchen Hacks For Cleaning Leafy Vegetables: हरी पत्तेदार सब्जियां, खासकर साग खाना हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसके जरिए हमारे शरीर को कई अहम न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं, लेकिन अगर आपने इन्हें पकाने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल नहीं रखा तो फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. दरअसल साग-सब्जियों में कई ऐसे कीड़े मकौड़े या पतंगे जम जाते हैं जिन्हें हटाना बेहद जरूरी है, वरना हम कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप इन्हें कैसे साफ कर सकते हैं. 

साग को साफ करना क्यों है जरूरी?
साग-सब्जियों के साथ कीड़े मकौड़ों की अलावा एक और परेशानी है जिन्हें दूर करना बेहद जरूरी है, और वो है इसकी ग्रोथ के वक्त यूज किए जाने वाले कीटनाशक (Pesticides). अगर ये हमारी खाने में शामिल हो जाए तो शरीर को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए हमें इस तरह से साग की सफाई करनी होगी कि हानिकारक पेस्टीसाइड्स भी पानी के साथ बह जाए. 

साग को साफ करने के तरीके

1. हाथों से करें साफ
सबसे पहले आप साग को अपने हाथों से साफ करें और कोशिश करें कि इसमें जमी मिट्टी और कीड़े मकौड़े पूरी तरह साफ हो जाएं, इस तरह की मैनुअल क्लीनिंग से काफी बेहतर नतीजे निकलते हैं.

2. गर्म पानी का करें यूज
गर्म पानी को कई मर्ज की दवा माना जाता है, अगर साग के पत्तों को कीड़े और पेस्टीसाइड्स से आजाद करना है तो सबसे पहले एक बर्तन में पानी को हल्का गर्म कर लें. अब इस पैन में साग को डुबोएं और कई प्रयास में साफ करने की कोशिश करें. ऐसा करने से आप फूड पॉइजनिंग की समस्या से बच जाएंगे.

3. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
क्या आप जानते हैं कि डेली यूज होने वाले टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल होता है जिससे मुंह के कीटाणु साफ हो जाते हैं. इसी पाउडर का इस्तेमाल आप साग-सब्जियों को धोने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए आप एक बर्तन पानी में बेकिंग सोडा को डालें और फिर इसमें साग को डुबो दें और फिर पानी से साफ करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news