Red Sandalwood: अगर आप मुंहासे दूर करने को कोई अच्छा इलाज ढूंढ रह हैं, तो लाल चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
Trending Photos
Piple Treatment: लाल चंदन का इस्तेमाल करने से स्किन को ठंडक मिलती है. लाल चंदन की लड़की का इस्तेमाल दवाओं को बनाने के लिए भी किया जाता है. लाल चंदन में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. स्किन में दाग-धब्बे,मुंहासे आदि समस्याओं को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. वहीं अगर आप मुंहासे दूर करने को कोई अच्छा इलाज ढूंढ रह हैं, तो लाल चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि लाल चंदन का इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हैं.
लाल चंदन का इस तरह से करें इस्तेमाल-
लाल चंदन का लेप-
लाल चंदन की लकड़ी को पानी में घिसकर लेप तैयार करें. फिर साफ चेहरे पर मुंहासे वाली जगह पर इस लेप को लगाकर छोड़ दें. 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. लाल चंदन लकड़ी के लेप से स्किन में सूजन भी दूर होती है. मुंहासे वाली जगह सूजन या दर्द महसूस हो तो लाल चंदन का इस्तेमाल फायदेमंद होगा.
लाल चंदन और हल्दी का इस्तेमाल-
मुंहासे की समस्या को दूर करने के लिए आप लाल चंदन पाउडर में हल्दी मिलाकर मुंहासे पर लगाएं. ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा और मुंहासे ठीक हो जाएंगे. वहीं बता दें लाल चंदन पाउडर में नींबू का रस और कपूर मिलाकर लगाने से मुंहासे के हिस्से में होने वाली खुजली की समस्या से भी राहत मिलेगी.
लाल चंदन पाउडर और नारियल तेल-
लाल चंदन के पाउडर को आप नारियल तेल में मिलाकर भी मुंहासे पर लगा सकते हैं. इससे भी मुंहासे ठीक हो सकते हैं. मुंहासे की समस्या को दूर करने के लिए आप 2 से 4 ग्राम चंदन के चूर्ण का सेवन कर सकते हैं.
नीम का पेट और लाल चंदन-
लाल चंदन के पाउडर को पीसकर पाउडर बना लें. उस पाउडर को नीम की पत्तियों के पेस्ट और गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे मुंहासे की समस्या दूर हो जाएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर