बिहार : मतगणना की तैयारी पूरी, 40 लोकसभा सीट के लिए बनाए गए 33 काउंटिंग सेंटर
Advertisement
trendingNow1529299

बिहार : मतगणना की तैयारी पूरी, 40 लोकसभा सीट के लिए बनाए गए 33 काउंटिंग सेंटर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है. 125 ऑब्जर्वर का डेप्यूटेशन किया गया है. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए भी अगल से व्यवस्था की गई है.

केंद्रीय सुरक्षाबल ईवीएम सेंटर की सुरक्षा में जुटे हैं. (फाइल फोटो- PTI)

पटना : कल यानी 23 मई को बिहार के 40 लोकसभा सीटों के लिए भी मतों की गिनती होगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मतगणना की तैयारियों को लेकर जी मीडिया से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि 40 लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 33 सेंटर बनाए गए हैं, जहाम मतों की गिनती पूरी होगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है. 125 ऑब्जर्वर का डेप्यूटेशन किया गया है. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए भी अगल से व्यवस्था की गई है.

एचआर श्रीनिवास ने बताया कि वीवीपैट की गिनती के लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई है. हर मतगणना केंद्र पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हर काउंटिंग सेंटर को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है.

उन्होंने बताया कि पिछली बार से मतगणना में अधिक समय लगेगा. साथ ही कहा कि हर मतगणना केंद्र से लगातार संपर्क में रहेंगे. कोई समस्या या शिकायत होगी उसका तुरंत हल किया जाएगा.

Trending news