वोट डालने के बाद बोले साक्षी महाराज, 'फिर होगी BJP की जीत, विपक्षी फुके हुए कारतूस की तरह'
topStories1hindi521411

वोट डालने के बाद बोले साक्षी महाराज, 'फिर होगी BJP की जीत, विपक्षी फुके हुए कारतूस की तरह'

साक्षी महाराज ने कहा कि मैंने जनता के बीच में जाकर कभी ये नहीं कहा कि जो मुझे वोट नहीं देगा, उसको श्राप लगेगा, साधु कभी किसी को श्राप देता भी नहीं है. यहां की जनता देवतुल्‍य है.

वोट डालने के बाद बोले साक्षी महाराज, 'फिर होगी BJP की जीत, विपक्षी फुके हुए कारतूस की तरह'

नई दिल्ली, उन्नाव: चौथे चरण का मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर लोग अपने-अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी सच्चिदानंद हरि साक्षी उर्फ साक्षी महाराज भी सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने दावा किया कि बीजेपी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से जीतेंगी. 


लाइव टीवी

Trending news