Advertisement
trendingNow1530424

BJP की जीत पर AIMPLB ने मुस्लिमों से कहा, 'मायूस ना हो, हौसला रखो...ये वक्‍त भी गुजर जाएगा'

वली रहमानी ने कहा है कि आने वाले समय में हालात तश्वीश नाक (परेशानी भरा) रुख अख्तियार कर सकते हैं. ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि कोई मायूस ना हो.

मुस्लिमों को लिखा गया पत्र. फाइल फोटो
मुस्लिमों को लिखा गया पत्र. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के गुरुवार को आए नतीजे/रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वह अकेले दम पर पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है. लेकिन एक ओर जहां बीजेपी की जीत का देश में जश्‍न मन रहा है तो वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिमों को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की है. पत्र में वली रहमानी ने लिखा है कि आने वाले समय में हालात तश्वीश नाक (परेशानी भरा) रुख अख्तियार कर सकते हैं. ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि कोई मायूस ना हो. मुसलमान अपने अंदर हिम्मत और हौसला पैदा करें.

fallback

 

Add Zee News as a Preferred Source

उन्‍होंने कहा है कि हमारे बड़े बुजुर्गों ने मुल्क में रहने का जो फैसला किया था, वो सोच समझकर किया था. इससे पहले भी मुसलमानों के लिए बहुत सख्त हालात गुजरे हैं. ये वक्‍त भी गुजर जाएगा.

About the Author
author img
shoaib raza

लेखक पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। राजनीति और अल्पसंख्यकों से जुड़ी खबरों पर गहराई के साथ की जानी वाली पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाई है। 2017 से लगातार ज़ी मीडिया के साथ ...और पढ़ें

TAGS

Trending news