आजम खान ने दिया नारा, 'अली और बजरंग एक हैं, बजरंग अली तोड़ दो दुश्‍मन की नली...'
Advertisement
trendingNow1515532

आजम खान ने दिया नारा, 'अली और बजरंग एक हैं, बजरंग अली तोड़ दो दुश्‍मन की नली...'

रामपुर में आजम खान ने कहा, 'अली और बजरंग में झगड़ा मत कराओ. अली और बजरंग एक हैं. मैं नया नाम देता हूं बजरंग-अली.

आजम खान ने रामपुर में रैली के दौरान कही बात. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) के तहत रामपुर में 23 अप्रैल को मतदान होना है. यहां से चुनावी मैदान में सपा-बसपा के महागठबंधन ने आजम खान को उतारा है. आजम खान ने गुरुवार को यहां एक रैली में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा दिए गए अली और बजरंगबली वाले बयान पर उनपर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, 'अली और बजरंग में झगड़ा मत कराओ. अली और बजरंग एक हैं. मैं नया नाम देता हूं बजरंग अली. बजरंग अली तोड़ दो दुश्‍मन की नली.

 

सपा नेता आजम खान ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि हनुमान को पहले आपने दलित बताया, फिर ठाकुर बताया और फिर बताया जाट कि वह थे. उन्होंने बीजेपी नेता बुक्कल नवाब पर हमला बोला और कहा कि एक मुस्लिम ने कहा था कि हनुमान मुसलमान थे. उन्होंने कहा हनुमान न दलित थे, न ठाकुर थे, न जाट थे. वह तो श्रीलंका के थे. उन्होंने कहा अली और बजरंग एक हो जाओ और दुश्मन की नली तोड़ दो.

Trending news