Advertisement
trendingNow1533477

बेलगाम से चार बार के सांसद सुरेश अंगाड़ी बने मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री

सुरेश अंगाड़ी कर्नाटक में बीजेपी के दिग्गज नेता हैं और उन्हें येदियुरप्पा का नजदीकी भी माना जाता है.

कर्नाटक से तीन मंत्री हो सकते हैं. (फोटो साभार Suresh Angadi  फेसबुक)
कर्नाटक से तीन मंत्री हो सकते हैं. (फोटो साभार Suresh Angadi फेसबुक)

नई दिल्ली: बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम में खेल, सिनेमा, साहित्य, नेता और बिजनेस फील्ड के करीब 8000 मेहमान शामिल हुए हैं. बेलगाम से बीजेपी सांसद सुरेश अंगाड़ी भी मोदी कैबिनेट में शामिल हुए हैं. सुरेश अंगाड़ी को येदियुरप्पा का नजदीकी भी माना जाता है.

सुरेश अंगाड़ी कर्नाटक में बीजेपी के दिग्गज नेता हैं. बेलगाम लोकसभा सीट से वे 2004 से चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस सीट से वे चौथी बार सांसद चुने गए हैं. सुरेश अंगाड़ी के अलावा कर्नाटक के धारवाड़ सीट से बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी के भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.

बीजेपी के युवा चेहरा अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्य मंत्री की ली शपथ, जाने उनका राजनीतिक सफऱ

Add Zee News as a Preferred Source

वर्तमान में कर्नाटक में कांग्रेस और JDS की सरकार है. दोनों नेता उत्तरी कर्नाटक से संबंध रखते हैं. दोनों को मंत्री बनाकर बीजेपी की कोशिश उत्तरी कर्नाटक में अपने पैर मजबूत करने की है. दरअसल, कांग्रेस ने ज्यादातर विकास के काम दक्षिणी कर्नाटक में किए हैं. ऐसे में पार्टी की कोशिश है कि उत्तरी कर्नाटक के लोगों में जो अनदेखी किए जाने की भावना है, उसका फायदा उठाया जाए. 

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news