लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर
Advertisement
trendingNow1510823

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिये 11 और उम्मीदवारों की सूची जारी की. इनमें से तीन-तीन उम्मीदवार कर्नाटक, मध्यप्रदेश और राजस्थान से तथा एक उम्मीदवार जम्मू कश्मीर के लद्दाख सीट तथा एक उम्मीदवार महाराष्ट्र की माधा सीट से है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिये 11 और उम्मीदवारों की सूची जारी की. इनमें से तीन-तीन उम्मीदवार कर्नाटक, मध्यप्रदेश और राजस्थान से तथा एक उम्मीदवार जम्मू कश्मीर के लद्दाख सीट तथा एक उम्मीदवार महाराष्ट्र की माधा सीट से है.

 

fallback

 

इस सूची के साथ भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिये अब तक 367 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. लोकसभा चुनाव के लिये 11 अप्रैल से मतदान शुरू होगा और मतगणना 23 मई को होगी.

इससे पहले भाजपा की सूची के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी तथा गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं.  

Trending news