यूपी में आज से BJP करेगी प्रचार का आगाज, अमित शाह आगरा में तो योगी सहारनपुर में करेंगे रैली
topStories1hindi509057

यूपी में आज से BJP करेगी प्रचार का आगाज, अमित शाह आगरा में तो योगी सहारनपुर में करेंगे रैली

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में सपा और बीएसपी के गठबंधन के बाद बीजेपी के सामने यूपी में 2014 का प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है. जो इतनी आसान नहीं है. ऐसे में बीजेपी अपनी तैयारि‍यों में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती.

यूपी में आज से BJP करेगी प्रचार का आगाज, अमित शाह आगरा में तो योगी सहारनपुर में करेंगे रैली

नई‍ दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के लिए बीजेपी ने अपने सभी उम्‍मीदवार घोषित कर दिए हैं. रविवार से वह यूपी में अपने चुनाव प्रचार का आगाज करेगी. पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह आगरा में एक सभा को संबोधित करेंगे तो यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ सहारनपुर में प्रचार का आगाज करेंगे. इन चुनावों में सपा और बीएसपी के गठबंधन के बाद बीजेपी के सामने 2014 का प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है. जो इतनी आसान नहीं है. ऐसे में बीजेपी अपनी तैयारि‍यों में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती. इसीलिए उसने आगरा इस बार मौजूदा सांसद रामशंकर कठेरिया का‍ टिकट काट दिया है.


लाइव टीवी

Trending news