चुनावनामा: 1971 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए इंदिरा ने दिया था 'गरीबी हटाओ' का नारा
topStories1hindi515654

चुनावनामा: 1971 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए इंदिरा ने दिया था 'गरीबी हटाओ' का नारा

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में एक बार फिर सभी राजनैतिक दल 'गरीबी हटाओ' के नारे के साथ चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले यह नारा 1971 के लोकसभा चुनाव में अपनों से धोखा खाई इंदिरा गांधी ने चुनाव जीतने के लिए दिया था.

 

चुनावनामा: 1971 का लोकसभा चुनाव जीतने के लिए इंदिरा ने दिया था 'गरीबी हटाओ' का नारा

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में चाहे बीजेपी हो, कांग्रेस हो या फिर महागठबंधन, सभी राजनैतिक दल 'गरीबी हटाओ' के नारे के साथ चुनावी मैदान में हैं. 1971 के लोकसभा चुनाव में इसी नारे के साथ इंदिरा गांधी भी चुनावी मैदान में कूदी थीं. इस नारे के सहारे इंदिरा गांधी न केवल प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापस आईं, बल्कि कांग्रेस के दो टुकड़े करने वाले दिग्‍गज कांग्रेसी नेताओं और विपक्षी दलों की तमाम आशाओं को विफल कर दिया. 1971 के इस चुनाव में इंदिरा की कांग्रेस (आई) ने 441 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारे थे, जिसमें 352 उम्‍मीदवार चुनाव में विरोधियों को परास्‍त कर लोकसभा पहुंचने में सफल रहे थे. चुनावनामा में आज आपको बताते हैं कि कांग्रेस में दो फाड़ होने के बावजूद किस तरह इंदिरा गांधी लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहराने में कामयाब रहीं.


लाइव टीवी

Trending news