चुनावनामा: बीके कृष्‍णमेनन को मिली थी चीन से हार की सजा, जानिए कौन हैं ये शख्सियत
topStories1hindi514576

चुनावनामा: बीके कृष्‍णमेनन को मिली थी चीन से हार की सजा, जानिए कौन हैं ये शख्सियत

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में भारत और चीन के रिश्‍तों को लेकर बहस जारी है. भारत-चीन युद्ध 1962 के बाद शुरू हुई इस बहस में बीके कृष्‍णमेनन अहम  किरदार रहे हैं. बीके कृष्‍णमेनन वही शख्‍स हैं जिन्‍हें भारत-चीन युद्ध के लिए जिम्‍मेदार माना गया था. 

चुनावनामा: बीके कृष्‍णमेनन को मिली थी चीन से हार की सजा, जानिए कौन हैं ये शख्सियत

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) में भारत और चीन के रिश्‍तों को लेकर सत्‍तारूढ़ दल और विपक्षी पार्टियां एक दूसरे को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, दोनों देशों के रिश्‍तों को लेकर चल रही बहस की शुरूआत 1962 में ही हो गई थी. यह वह दौर था जब तत्‍कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू दोनों देशों के बीच रिश्‍ते बेहतर करने की कोशिश में लगे थे. इसी बीच, चीन ने पींठ में छुरा घोंपते हुए 20 अक्‍टूबर 1962 को भारत पर हमला बोल दिया था. 


लाइव टीवी

Trending news