कांग्रेस ने जारी की नौवीं लिस्ट, पी चिदंबरम के बेटे को शिवगंगा से मिला टिकट
Advertisement
trendingNow1509212

कांग्रेस ने जारी की नौवीं लिस्ट, पी चिदंबरम के बेटे को शिवगंगा से मिला टिकट

पूर्व एनसीपी नेता और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए तारिक अनवर बिहार के कटिहार से चुनाव लड़ेंगे. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए कांग्रेस ने रविवार को उम्मीदवारों की नौवीं लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. कांग्रेस ने बिहार से 3, महाराष्ट्र से 4, जम्मू कश्मीर से 1 प्रत्याशियों की के नाम तय किए. साथ ही कर्नाटक और तमिलनाडु से भी 1-1 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है. कांग्रेस की लिस्ट के मुताबिक, पूर्व वित्त मंत्री और गृह मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम को तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व एनसीपी नेता और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए तारिक अनवर बिहार के कटिहार से चुनाव लड़ेंगे. 

 

fallback

 

बेंगलुरु दक्षिण सीट से कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद, पूर्णिया से उदय सिंह, किशनगंज से मोहम्मद जावेद, जम्मू कश्मीर के बारामूला से हाजी फारुख मीर को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, महाराष्ट्र की अकोला सीट से हिदायत पटेल, चंद्रपुर से सुरेश धनोरकर, रामटेक (एससी) से किशोर उत्तमराव गजभिए, हिंगोली से सुभाष वानखेड़े चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को देर रात 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इस सूची में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड और मणिपुर की 38 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. इसमें दिग्विजय सिंह और हरीश रावत जैसे बड़े नाम शामिल थे.

Trending news