Kerala Lok Sabha Election Results 2019: केरल में शुरू हुई मतगणना, एलडीएफ और यूडीएफ के बीच कांटे की टक्कर
Advertisement
trendingNow1529719

Kerala Lok Sabha Election Results 2019: केरल में शुरू हुई मतगणना, एलडीएफ और यूडीएफ के बीच कांटे की टक्कर

Kerala Election Results 2019: हालांकि भाजपा भी यहां सेंध लगाने की जुगत में है और कम से कम तीन सीटों पर वह अच्छा कर रही है. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे राज्य में 29 जगहों पर बने 140 केन्द्रों पर शुरू हुई.

Kerala Lok Sabha Election Results 2019: केरल में शुरू हुई मतगणना, एलडीएफ और यूडीएफ के बीच कांटे की टक्कर

तिरूवनंतपुरम: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बृहस्पतिवार को केरल की 20 संसदीय सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. दक्षिण भारत के राज्य केरल में पिछले 30 वर्षों में इस बार सबसे ज्यादा, 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य में सत्तारूढ़ माकपा-नीत एलडीएफ और विपक्षी दल यूडीएफ के बीच कांटे की टक्कर है.

हालांकि भाजपा भी यहां सेंध लगाने की जुगत में है और कम से कम तीन सीटों पर वह अच्छा कर रही है. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे राज्य में 29 जगहों पर बने 140 केन्द्रों पर शुरू हुई.

चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि पहले डाक मतों की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती होगी. राज्य में 2.61 करोड़ मतदाता हैं.

Trending news