आम चुनाव 2019: राजस्थान के उम्मीदवारों की घोषित संपत्तियों में राइफल्स, किताबें शामिल
Advertisement
trendingNow1517152

आम चुनाव 2019: राजस्थान के उम्मीदवारों की घोषित संपत्तियों में राइफल्स, किताबें शामिल

कारोबारी और अजमेर से कांग्रेस उम्मीदवार रिजु झुनझुनवाला ने स्वीकार किया है कि उनके पास 16 लाख रुपये मूल्य के पेंटिग्स और कलाकृतियां हैं.

आम चुनाव 2019: राजस्थान के उम्मीदवारों की घोषित संपत्तियों में राइफल्स, किताबें शामिल

जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामों में घोषित संपत्तियों में राइफल्स, रॉल्स-रॉयस, पेंटिग्स, कलाकृतियां और किताबें शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह रौठौड़ द्वारा मंगलवार को दाखिल नामांकन में उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके पास नौ लाख रुपये मूल्य की 15 राइफलें हैं. इनमें से 10 राइफलें उपहार में मिली हैं. 

जयपुर की राजकुमारी और राजसमंद से भाजपा उम्मीदवार दिया कुमारी ने 64.89 लाख रुपये के जेवरात घोषित किए हैं. झालावाड़-बारन के सांसद दुष्यंत सिंह ने पांच रॉल्स-रायस कारें घोषित की हैं, जिनमें से प्रत्येक की कीमत तीन लाख रुपये है.

कारोबारी और अजमेर से कांग्रेस उम्मीदवार रिजु झुनझुनवाला ने स्वीकार किया है कि उनके पास 16 लाख रुपये मूल्य के पेंटिग्स और कलाकृतियां हैं.

कोटा से कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा ने अपनी संपत्ति के हिस्से में किताबों की घोषणा की है. उनके पास 25,500 रुपये मूल्य की किताबें हैं.

Trending news