महाभारत में जैसे भगवान कृष्ण लड़े थे, वही लड़ाई PM मोदी लड़ रहे हैं : गिरिराज सिंह
Advertisement
trendingNow1526816

महाभारत में जैसे भगवान कृष्ण लड़े थे, वही लड़ाई PM मोदी लड़ रहे हैं : गिरिराज सिंह

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक कविता के माध्यम से पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'फिर से मोदी आएगा, ना खाया है ना खायेगा. देश की आन है मोदी, देश की शान है मोदी. गीदड़ मिलकर शेर को नहीं हरा पाएंगे.'

गिरिराज सिंह बोले देश का विकास सिर्फ पीएम मोदी कर सकते हैं. (फाइल फोटो)

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को बिहार दौरे पर थे. राजधानी पटना के पालीगंज में उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान वह भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस पार्टी को घेरा. अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि बिहार ने जिनपर दशकों तक पर भरोसा किया उन्होंने बिहार को बदनामी के सिवा क्या दिया.

पीएम मोदी से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय और गिरिराज सिंह ने भी संबोधित किया.

सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जैसे महाभारत में भगवान कृष्ण लड़ रहे थे, वैसी ही लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आज लड़ाई देश की सुरक्षा और विकास के लिए है. जो सिर्फ नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं.

साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक कविता के माध्यम से पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'फिर से मोदी आएगा, ना खाया है ना खायेगा. देश की आन है मोदी, देश की शान है मोदी. गीदड़ मिलकर शेर को नहीं हरा पाएंगे.'

वहीं, लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा, 'देश मे ईमानदारी का प्रतीक नरेंद्र मोदी हैं. विकास और सामाजिक न्याय के प्रतीक पीएम हैं नरेंद्र मोदी. दूसरी ओर लुटेरे लोग हैं. नरेंद्र मोदी देश के दोबारा पीएम बन चुके हैं. 23 को फैसला आ जाएगा.'

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि अगर जरूरत होगी तो सेना इस्लामाबाद तक घुसकर मारेगी. सामाजिक न्याय का मतलब एनडीए है, महागठबंधन नहीं. पीएम नरेंद्र मोदी 'सबका साथ, सबका विकास' कर रहे हैं. बिना किसी का हक मारे गरीब सवर्णों को आरक्षण दिया गया.

Trending news