वाराणसी में PM मोदी के मेगा रोड शो के लिए की गईं भव्य तैयारियां, 6-7 लाख लोग हो सकते हैं शामिल
Advertisement
trendingNow1520056

वाराणसी में PM मोदी के मेगा रोड शो के लिए की गईं भव्य तैयारियां, 6-7 लाख लोग हो सकते हैं शामिल

भगवा रंग में रंगे घाट पर बनारस के मंदिर, कला व संस्‍कृति को उकेरा गया है. यहां लगाया गया 100 फीट ऊंचा पीएम का कटआउट दूर से ही दिखेगा. यह वही घाट है जहां से पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. राजीव गांधी ने गंगा सफाई कार्य योजना का शुभारंभ किया था. 

आज होने वाले पीएम मोदी के रोड शो के लिए वहां के लोग काफी उत्साहित हैं. (फाइल फोटो)

वाराणसी: भारत के प्रधानमंत्री और वाराणसी से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल (शुक्रवार) को अपना नामांकन दाखिल करेंगे, इससे पहले 25 अप्रैल को वह काशी में भव्य रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे. 2014 के बाद होने वाले इस रोड शो के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं. 

यहां से शुरू होगा रोड शो
गुरुवार दोपहर में वाराणसी आने के बाद पीएम मोदी का रोड शो लंका स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण के साथ शुरू होगा. करीब 7 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में तय कर प्रधानमंत्री दशाश्‍वमेध घाट पहुंचेंगे. यहां बने फ्लोटिंग प्‍लेटफार्म से मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन करने के बाद भव्‍य गंगा आरती में शामिल होंगे. दशाश्‍वमेध के बराबर में स्थित राजेंद्र प्रसाद घाट पर बनाए गए मंच से प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे. 

भगवा रंग में रंगे घाट
भगवा रंग में रंगे घाट पर बनारस के मंदिर, कला व संस्‍कृति को उकेरा गया है. यहां लगाया गया 100 फीट ऊंचा पीएम का कटआउट दूर से ही दिखेगा. यह वही घाट है जहां से पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. राजीव गांधी ने गंगा सफाई कार्य योजना का शुभारंभ किया था.  

नौकाओं को सजाया
गंगा आरती को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं है. तैयारियां सिर्फ घाट तक ही सीमित नहीं हैं. संगम में नाव भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है. नावों को अलग-अलग तरीके से सजाया गया है. बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल के साथ नाव में मैं भी चौकीदार लिखा हुआ है. वाराणसी के लोगों का कहना है कि 2014 से भी ज्यादा भव्य ये रोड शो होगा. 

fallback

साफ सफाई और सजावट का काम पूरा
बीएचयू चौराहे पर लगे पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति के पास साफ सफाई और सजावट का काम पूरा कर लिया गया है. रोड शो के प्रभारी राजेश त्रिवेदी ने बताया कि ऐतिहासिक रोड शो होगा. लगभग 6 से 7 लाख लोग शामिल होंगे.  

देखें लाइव टीवी

 

सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए 21 एडिशनल एसपी, 55 सीओ, 620 इंस्पेक्टर, 3100 कांस्टेबल, 12 कम्पनी पीएसी, 16 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, 150 महिला सिपाही समेत एसपीजी और एलआईयू की टीमें चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेंगे.

Trending news