Advertisement
trendingNow1530439

हिमाचल प्रदेश में भगवा ही भगवा, 4 लाख वोटों के अंतर से जीते अनुराग ठाकुर

2014 के चुनाव में भी चारों सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी. शिमला सीट पर बीजेपी के सुरेश कुमार कश्यप ने कांग्रेस के धानी शांडिल को 327515 वोटों से हराया.

हमीरपुर सीट से बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राम लाल ठाकुर को हराया. (फोटो साभार @ianuragthakur)
हमीरपुर सीट से बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राम लाल ठाकुर को हराया. (फोटो साभार @ianuragthakur)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने जीत दर्ज करते हुए 2014 आम चुनावों का अपना प्रदर्शन दोहराया. इस पर्वतीय राज्य में कांग्रेस एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी. राज्य की लोकसभा सीटों- मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला पर बीजेपी प्रत्याशियों ने तीन लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. इस प्रकार बीजेपी ने राज्य में 69 प्रतिशत वोट हासिल किये. 2014 में भी चारों सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी.

हमीरपुर
हमीरपुर सीट से बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राम लाल ठाकुर को 399572 वोटों से हराया. अनुराग ठाकुर को 668812 और राम लाल ठाकुर को 281000 वोट मिले. इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे.

कांगड़ा
कांगड़ा सीट पर बीजेपी के किशन कपूर ने कांग्रेस के पवन काजल को 477623 वोटों से हराया. किशन कपूर को 712133 और पवन काजल को 245474 वोट मिले. इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे.

Add Zee News as a Preferred Source

मंडी
मंडी सीट पर बीजेपी के राम स्वरूप शर्मा ने कांग्रेस के आश्रय शर्मा को 405459 वोटों से हराया. राम स्वरूप शर्मा को 638441 और आश्रय शर्मा को 240184 वोट मिले. कुल 17 प्रत्याशी मैदान में थे

शिमला
शिमला सीट पर बीजेपी के सुरेश कुमार कश्यप ने कांग्रेस के धानी शांडिल को 327515 वोटों से हराया. सुरेश कुमार को 601306 और धानी राम को 277647 वोट मिले. कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी की अभूतपूर्व सफलता के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद दिया. ठाकुर ने लोकसभा चुनावों में भारी जनादेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई भी दी. मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘राज्य के इतिहास में यह पहली बार है जब बीजेपी उम्मीदवार (राज्य की) सभी संसदीय सीटों पर इतने बड़े अंतर से जीते हैं.’’ उन्होंने कहा कि यह परिणाम केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकारों की नीतियों और योजनाओं पर देश और राज्य की जनता का जनमत संग्रह है. इस बीच, हिमाचल प्रदेश के दो विधायकों सुरेश कश्यप और किशन कपूर के लोकसभा चुनाव जीतने से अब चुनाव आयोग को निकट भविष्य में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराना होगा. कश्यप पच्छाद तथा कपूर धर्मशाला विधानसभा सीटों से विधायक हैं.

(इनपुट भाषा से भी)

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news