विपक्षी दलों द्वारा EVM पर सवाल उठाने पर बोले नड्डा, 'नाच ना जाने आंगन टेढ़ा'
Advertisement
trendingNow1529280

विपक्षी दलों द्वारा EVM पर सवाल उठाने पर बोले नड्डा, 'नाच ना जाने आंगन टेढ़ा'

जेपी नड्डा ने कहा, 'इन लोगों के लिए कहावत है, नाच ना जाने आंगन टेढ़ा, ये लोग बौखला गए हैं. राहुल गांधी पर हार का आरोप ना लगे इस लिए ये लोग अपनी हार का ठीकरा अब ईवीएम पर फोड़ना चाहते हैं. '

विपक्षी दलों द्वारा EVM पर सवाल उठाने पर बोले नड्डा, 'नाच ना जाने आंगन टेढ़ा'

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के नतीजों से पहले बौखलाए विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने निशाना साधा है. ज़ी मीडिया से खास बातचीत में जेपी नड्डा ने विपक्षी नेताओं द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को हार के बहाने ढूंढना करार दिया है. जेपी नड्डा ने कहा है, 'विपक्षी दल जनता का अपमान करते हुए हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना चाहते हैं. यही ईवीएम राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब में ठीक रहती है. जैसे ही एग्जिट पोल ने नतीजे आए ईवीएम खराब हो गई? '

जेपी नड्डा ने कहा, 'इन लोगों के लिए कहावत है, नाच ना जाने आंगन टेढ़ा, ये लोग बौखला गए हैं. राहुल गांधी पर हार का आरोप ना लगे इस लिए ये लोग अपनी हार का ठीकरा अब ईवीएम पर फोड़ना चाहते हैं. '

जेपी नड्डा ने कहा कि 2017 में चुनाव आयोग ने ईवीएम को हैक करने का चैलेंज दिया था तो कोई भी राजनीतिक दल नहीं आय़ा था. ईवीएम पर सवाल उठाना अपनी कमियों को छुपाने का तरीका है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल उठना एक संवैधानिक संस्थान के गौरव को धूमिल करने जैसा है. अलग अलग चुनाव लड़ने वाले एकजुट होने के सवाल पर कहा, इन्होंने हार मान ली है अब ये देख रहे हैं कि हार का बहाना क्या बनाया जाए. 

Trending news