लोकसभा चुनाव 2019: देशभर में आज होने वाली रैलियों की मिनट-टू-मिनट की जानकारी यहां पढ़ें
Advertisement
trendingNow1520844

लोकसभा चुनाव 2019: देशभर में आज होने वाली रैलियों की मिनट-टू-मिनट की जानकारी यहां पढ़ें

चौथे चरण के मतदान के लिए चुनावी प्रचार थम गया है. 29 मई को 9 राज्यों में 71 सीटों पर चुनाव होने हैं. पांचवे चरण के लिए नेताओं का चुनावी दौर जारी है. तो आज जानिए, पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य कई नेता कहां-कहां चुनावी रैली करेंगे. 

पांचवे चरण के लिए नेताओं ने प्रचार तेज कर दिया है.

नई दिल्ली: चौथे चरण के मतदान के लिए चुनावी प्रचार थम गया है. 29 मई को 9 राज्यों में 71 सीटों पर चुनाव होने हैं. पांचवे चरण के लिए नेताओं का चुनावी दौर जारी है. तो आज जानिए, पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य कई नेता कहां-कहां चुनावी रैली करेंगे. 

पीएम मोदी कहां करेंगे रैली
PM नरेंद्र मोदी की हरदोई, कन्नौज और सीतापुर में जनसभा
कन्नौज में सुबह 9 बजे 
हरदोई में सुबह 11 बजे
सीतापुर में दोपहर 12 बजे 

अमित शाह कहां करेंगे रैली
सुबह 10.30 बजे डाल्टनगंज, पलामू, झारखंड
दोपहर 01.30 बजे मयूरभंज ओडिशा
दोपहर 03.30 बजे सुकिंदा, जाजपुर, ओडिशा

योगी आदित्यनाथ कहां करेंगे रैली
कन्नौज, शाहजहांपुर, बहराइच व बाराबंकी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
कन्नौज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ रैली में रहेंगे
शाहजहांपुर में दोपहर 12.30 बजे 
बहराइच में दोपहर 1.50 बजे
बाराबंकी में दोपहर 03 बजे 

 

राहुल गांधी कहां करेंगे रैली
रायबरेली आज राहुल गांधी रैली करेंगे. 
ऊंचाहार में जनसभा कर सोनिया गांधी के लिए वोट मांगेंगे. 

प्रियंका गांधी वाड्रा कहां करेंगी रैली
उन्नाव में प्रियंका गांधी लगभग 2 किलोमीटर लम्बा रोड शो करेंगी. 
रोड शो उन्नाव सदर इलाके में सुबह लगभग साढ़े 11 बजे शुरू होगा 
बाराबंकी में प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर 3:50 बजे फतेहपुर तहसील के इसरौली कस्बे में पहुचेंगी.
शाम 4.45 पर वह बाराबंकी में रोड शो करेंगी. 

मायावती कहां करेंगी रैली
मध्य प्रदेश के रीवा में रैली करेंगी मायावती

Trending news