केंद्रीय मंत्री से ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने पहुंची महिला पत्रकार गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1519212

केंद्रीय मंत्री से ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने पहुंची महिला पत्रकार गिरफ्तार

कौस्तुभ ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के सभी आला अधिकारी पहुंचे और महिला पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया. 

फाइल फोटो

नोएडा: केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से सोमवार को कथित तौर पर ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने पहुंची एक महिला पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिससे पूछताछ की जा रही है. सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा, ‘‘सोमवार दोपहर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि एक महिला पत्रकार उनके पास आई है तथा उसने एक खबरिया चैनल के संपादक आलोक का पत्र उन्हें दिया है. महिला उनसे ढाई करोड़ रुपए की रंगदारी मांग रही है.’’ 

कौस्तुभ ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के सभी आला अधिकारी पहुंचे और महिला पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस महिला पत्रकार से पूछताछ कर रही है. उसका संपादक आलोक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.’’ पुलिस ने बताया कि मामले में दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

वहीं, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा, ‘‘आलोक ने उनके पास एक पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि वह फौरी तौर पर उसे ढाई करोड़ रुपये दे दें तथा उसकी कंपनी में 8 करोड़ रुपये का निवेश करें. अन्यथा, उसके पास जो सीडी है, वह चैनल पर प्रसारित कर दी जाएगी.’’ डॉक्टर शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अफसरों ने महिला पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में रात को पुलिस ने दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है.

Trending news