UP : सातवें चरण का मतदान समाप्त, वाराणसी में शाम 7 बजे तक 57 % हुई वोटिंग
Advertisement

UP : सातवें चरण का मतदान समाप्त, वाराणसी में शाम 7 बजे तक 57 % हुई वोटिंग

 उत्तर प्रदेश की 13 सीट महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज वोट डाले जा रहे हैं. 

UP : सातवें चरण का मतदान समाप्त, वाराणसी में शाम 7 बजे तक 57 % हुई वोटिंग

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को पूर्वाचल के 11 जिले के 13 संसदीय क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रदेश की इन सीटों पर शाम छह बजे तक कुल 56.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सर्वाधिक 62.40 प्रतिशत मतदान महराजगंज में और सबसे कम 52.50 प्रतिशत मतदान बलिया में हुआ है. इस बार 2014 के मुकाबले 1.88 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. कुछ जगहों से ईवीएम खराब होने और छिटपुट घटनाओं की खबरें आईं, लेकिन कोई बड़ी वारदात नहीं हुई. 

8 राज्यों के करीब 10.17 करोड़ मतदाता इस चरण में 918 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. उत्तर प्रदेश की 13 सीट महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज वोट डाले गए.

वाराणसी में शाम सात बजे तक 57 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में शाम सात बजे तक 57.81 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. वाराणसी के निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा और हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक शाम सात बजे तक क्षेत्र में 57.81 फीसदी मतदान हुआ. एप के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में 61.60, इसके बाद रोहनिया में 59.65 फीसदी, वाराणसी उत्तर में 55.75 फीसदी और वाराणसी दक्षिण में 58.75 फीसदी और वाराणसी कैंट में 54.50 फीसदी मतदान हुआ.

भाजपा के दिग्गज नेता और यहां से पूर्व सांसद रहे मुरली मनोहर जोशी यहां वोट करने वाले बड़े चेहरों में से एक रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के अजय राय और सपा- बसपा गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव टक्कर दे रही हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वाराणसी में कुल 18 लाख 54 हजार मतदाताओं के लिए 1819 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 273 को जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील घोषित किया गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने मतदान के लिए 145 मॉडल बूथ और एक गुलाबी बूथ स्थापित किया है. गुलाबी बूथ खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया.

चन्दौली में मतदान की लाइन में पहले लगने के चक्कर में झगड़ा शुरू हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई. मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के पराहूपुर पोलिंग बूथ का ये मामला बताया जा रहा है. मौके पर तैनात पुलिस बल ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को हटाकर वहां बीच-बचाव किया. 

कहा कितना हुआ मतदान
यूपी में सुबह 9 बजे तक 10.06 प्रतिशत मतदान हो चुका है. महाराजगंज में 8.90 प्रतिशत, गोरखपुर में 11.07 प्रतिशत, कुशीनगर में 9.30 प्रतिशत, देवरिया में 11.02 प्रतिशत, बांसगांव में 9.87 प्रतिशत, घोसी में 9.45 प्रतिशत, सलीमपुर में 9.24 प्रतिशत, बलिया में 8.70 प्रतिशत, गाजीपुर में 10.75 प्रतिशत, चंदौली में 10.18 प्रतिशत, वाराणसी में 9.90 प्रतिशत, मिर्जापुर में 13.20 प्रतिशत, रॉबर्टगंज में 9.15 प्रतिशत मत हुआ है. 

fallback

सुबह 11 बजे तक यूपी में 22.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है. महाराजगंज में 26.00 प्रतिशत, गोरखपुर में 23.63 प्रतिशत, कुशीनगर में 21.00 प्रतिशत, देवरिया में 21.40 प्रतिशत, बांसगांव में 23.14 प्रतिशत, घोसी में 20.99 प्रतिशत, सलेमपुर में 23.69 प्रतिशत, बलिया में 21.00 प्रतिशत, गाजीपुर में 22.88 प्रतिशत, चंदौली में 22.42 प्रतिशत, वाराणसी में 23.10 प्रतिशत, मिर्जापुर में 24.70 प्रतिशत, राबर्ट्सगंज में 20.20 प्रतिशत हुआ है. 

दोहपर तीन बजे तक उत्तर प्रदेश में 44.53 में प्रतिशत मतदान हुआ. महाराजगंज में 52.66 प्रतिशत, गोरखपुर में 45.21 प्रतिशत, कुशीनगर में 45.39 प्रतिशत, देवरिया में 45.28 प्रतिशत, बांसगांव में 44.66 प्रतिशत, घोसी में 45.38 प्रतिशत, सलेमपुर में 42.85 प्रतिशत, बलिया में 42.51 प्रतिशत, गाजीपुर में 45.41 प्रतिशत, चंदौली में 43.14 प्रतिशत, वाराणसी में 42.67 प्रतिशत, मिर्जापुर में 50.35 प्रतिशत, राबर्ट्सगंज में 48.05 प्रतिशत हुआ है. 

पीएम ने की मतदान की अपील 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में मतदान किया. इसके बाद उन्‍होंने कहा कि चुनाव को लेकर पूरे देश में उत्‍साह है.

दिग्गजों ने डाला वोट
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह अपने मत का प्रयोग किया. 
- गाजीपुर में मनोज सिन्हा ने मोहनपुरा बूथ पर अपना वोट डाला. 
- उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीरगंज प्राथमिक विद्यालय पर पूरे परिवार के साथ वोट डाला.

fallback
- मीरजापुर से एनडीए प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पोलिंग स्टेशन पर वोट दिया
- वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. रमाकांत सेवा संस्थान के मॉडल पोलिंग बूथ पर उन्होंने मतदान किया. 

यहां खराब हुई EVM
सुबह 7.15 बजे- महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सातवें चरण के मतदान में नौतनवा विधानसभा के बूथ संख्या 53 और 54 पर ईवीएम मशीन खराब होने से अभी तक मतदान नहीं शुरू हो सका. यहां मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई है. 40 मिनट के बाद यहां मतदान शुरू हुआ.
सुबह- 7.25 बजे- बलिया बूथ क्रमांक संख्या 129 पर इवीएम मशीन खराब. यहां लगभग 20 मिनट बाद मतदान शुरू हुआ.  
सुबह 7.30 बजे- मीरजापुर में बूथ संख्या 180, अहरौरा के बूथ संख्या-256 में ईवीएम खराब होने के वजह से मतदान अभी तक नहीं शुरू हो पाया.
सुबह 8 बजे- वाराणसी में शिवपुर के बूथ नं 42 और 43 में ईवीएम खराब होने की वजह से दोनों जगह मतदान रुक गया. 

दिग्गजों का भाग्य का फैसला
इनमें वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चंदौली सीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मिर्जापुर सीट पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, गाजीपुर सीट पर केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, गोरखपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी व फिल्म अभिनेता रवि किशन प्रमुख प्रत्याशी हैं.

Trending news