लोकसभा चुनाव 2019 : जद(एस) ने अरुणाचल प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
Advertisement
trendingNow1507646

लोकसभा चुनाव 2019 : जद(एस) ने अरुणाचल प्रदेश में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

जद(एस) पहली बार अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और राज्य में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

जेडीएस ने जारी की सूची. फाइल फोटो

ईटानगर : जनता दल (सेक्युलर) ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों और लोकसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. जद(एस) पहली बार अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और राज्य में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

प्रदेश अध्यक्ष रोकोम अपांग ने रविवार को यहां उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए घोषणा की कि पूर्वोत्तर के लिए जद(एस) के संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग-यिंगकियोंग सीट से चुनाव लड़ेंगे. जद(एस) ने 39 वर्षीय बौद्ध भिक्षु और तवांग जिले में बड़े बांधों के खिलाफ आंदोलन के अग्रदूत रहे लामा लोब्स्यांग ग्यात्सो को मुख्यमंत्री पेमा खांडू के खिलाफ मुक्तो विधानसभा सीट से उतारा है.

 

साल 2004 के बाद पहली बार मुक्तो विधानसभा सीट पर मुकाबला होगा. अरुणाचल पूर्व संसदीय सीट पर जद(एस) के उम्मीदवार बांदेय मिली होंगे. अरुणाचल प्रदेश में 60 सदस्यीय विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर एक साथ 11 अप्रैल को चुनाव होगा.

Trending news