लोकसभा चुनाव 2019: केरल की कोझिकोड सीट पर 81.47% वोटिंग, जानें इस सीट की खास बातें
इस सीट पर इस बार कुल 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 23 मई को चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे.
Trending Photos

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के तहत केरल की कोझिकोड लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार, तीसरे चरण में हुए इस मतदान में कुल 81.47 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जबकि पूरे केरल में 77.68 फीसदी वोटिंग हुई है. इस सीट पर इस बार कुल 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 23 मई को चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे.
कोझिकोड लोकसभा सीट पर बीजेपी ने एडवोकेट प्रकाश बाबू को टिकट दिया है, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सिस्ट) ने प्रदीप कुमार, कांग्रेस ने एम के राघवन तो बहुजन समाज पार्टी ने के रघु और को टिकट दिया है. इनके अलावा नौ अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस के एमके राघवन ने इस सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा के ए विजय राघवन को 16,000 से ज्यादा वोटों से हराया था.
इस सीट की कुछ खास बातें..
- कोझिकोड का पुराना नाम कालीकट हैं.
- इस सीट पर पहली बार साल 1951 में लोकसभा चुनाव हुए.
- किसान मजदूर पार्टी के नेता अच्युतन दामोदरन मेनन ने यहां सबसे पहले चुनावों में जीत हासिल की थी.
- साल 1957 तक यह सीट मद्रास राज्य का हिस्सा थी.
- साल 1962 के चुनाव में यह सीट केरल का हिस्सा बन गई.
More Stories