लोकसभा चुनाव 2019: केरल की वडकरा लोकसभा सीट पर 76.60% मतदान, 12 प्रत्‍याशी मैदान में
Advertisement
trendingNow1519761

लोकसभा चुनाव 2019: केरल की वडकरा लोकसभा सीट पर 76.60% मतदान, 12 प्रत्‍याशी मैदान में

यहां माकपा ने पी जयराजन को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस की तरफ से के मुरलीधरन को उम्मीदवार बनाया है.

वडकरा लोकसभा सीट कुल 12 प्रत्‍याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 के तहत केरल की वडकरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मंगलवार को 76.60 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट कुल 12 प्रत्‍याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां माकपा ने पी जयराजन को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस की तरफ से के मुरलीधरन को उम्मीदवार बनाया है.

इस सीट पर माकपा उम्मीदवार जयराजन को एलडीएफ का, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को एलडीएफ का समर्थन हासिल है. वहीं अगर बात करें भारतीय जनता पार्टी की तो यहां से वीके संजीवन को टिकट दिया गया है. 

खास बातें...

  • अगर वडकरा की बात करें तो यह केरल के कोझिकोड जिले में एक समुद्रतटीय शहर है. 
  • इसे वटकरा भी कहा जाता है. 
  • हालांकि इसका पुराना नाम बडागरा है. 
  • ब्रिटिश हुकूमत में यह इलाका मद्रास राज्य के मालाबार जिले का हिस्सा था. 
  • वडकरा में ही प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर लोकनाकार्यू है. 
  • इस संसदीय क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं जोकि थलास्सेरी, नदापुरम, कुट्टीयाडी, कोयिललैंडी, कुथुपरम्बा, वटाकरा, पेरम्बरा हैं. 

Trending news