शिमला लोकसभा सीट: कांग्रेस का गढ़ थी 'पहाड़ों की रानी', फिर मिल रही है बीजेपी से टक्कर
topStories1hindi520808

शिमला लोकसभा सीट: कांग्रेस का गढ़ थी 'पहाड़ों की रानी', फिर मिल रही है बीजेपी से टक्कर

इस सीट पर वोटरों की संख्या 11.53 लाख है. इनमें 6.07 लाख पुरुष वोटर और 5.46 महिला वोटर है. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां करीब 63 फीसदी मतदान हुआ था. लोकसभा चुनाव 2014 के परिणामों पर नजर डालें तो बीजेपी के वीरेंद्र कश्यप दूसरी बार सांसद बने थे

शिमला लोकसभा सीट: कांग्रेस का गढ़ थी 'पहाड़ों की रानी', फिर मिल रही है बीजेपी से टक्कर

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पूरे विश्व में खूबसूरत पहाड़ों के लिए जानी जाती है. शिमला जितना अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, उतना ही राजनीतिक इतिहास के लिए. यह सीट हिमाचल प्रदेश की चार अहम सीटों में से एक है. साल 1967 से ही यह सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. 


लाइव टीवी

Trending news