maharashtra Lok sabha election results 2019 LIVE: BJP-शिवसेना गठबंधन आगे, जश्‍न शुरू
Advertisement
trendingNow1529579

maharashtra Lok sabha election results 2019 LIVE: BJP-शिवसेना गठबंधन आगे, जश्‍न शुरू

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में महाराष्‍ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने इस बार यहां शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है.

महाराष्‍ट्र में बीजेपी की बढ़त पर कार्यकर्ताओं में जश्‍न शुरू. फोटो ANI

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) का मतदान सात चरण में पूरे होने के बाद आज (23 मई) को लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (lok sabha elections results 2019) आ रहे हैं. इनमें महाराष्‍ट्र की 48 लोकसभा सीटों का भी रिजल्‍ट आना है. इनमें मतगणना जारी है. 

लोकसभा चुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- शिवसेना गठबंधन राज्य की 31 लोकसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेस-राकांपा 16 सीटों पर बढ़त बनाए है, वहीं वंचित बहुजन अघाड़ी एक लोकसभा सीट पर बढ़त बनाए है. मुंबई में बीजेपी ऑफिस के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ता जश्‍न मना रहे हैं.

मुंबई नॉर्थ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर ने बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शेट्टी को बधाई दी. उन्होंने कहा 'मैं गोपाल शेट्टी जी को शुभकामनाएं देती हूं. हमें ईवीएम में कई तरह की खराबी थी, हम इस पर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं जिस आज हम चुनाव आयोग को सौंपेंगे.' उर्मिला गोपाल शेट्टी से काफी पीछे चल रही हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में बढ़त बनाए हुए हैं, जालना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे-पाटिल, बारामती में सुप्रिया सुले-पवार आगे चल रही हैं.

fallback

मुंबई में जिन प्रतिष्ठित उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होना है, उनमें भाजपा के गोपाल शेट्टी, पूनम महाजन, मनोज कोटक, शिवसेना के गजानन कीर्तिकर, राहुल शेवाले, अरविंद सावंत, कांग्रेस के मिलिंद एम. देवड़ा, संजय निरूपम, एकनाथ गायकवाड़, प्रिया दत्त, उर्मिला मातोडकर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संजय दीना पाटिल हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के तहत महाराष्‍ट्र में 48 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान हुआ था.  इन चरणों में यहां करीब मतदान फीसद करीब 60 फीसदी रहा था. 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्‍य में बीजेपी को 23 सीटें, शिवसेना को 18 सीटें, एनसीपी को 4 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं.

Trending news