नए मंत्रिमंडल में कुछ नेताओं का बढ़ा दर्जा, कई ने दूसरे कार्यकाल के लिए ली शपथ
Advertisement

नए मंत्रिमंडल में कुछ नेताओं का बढ़ा दर्जा, कई ने दूसरे कार्यकाल के लिए ली शपथ

प्रधानमंत्री के अलावा 57 सदस्‍यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसमें 24 कैबिनेट मंत्री शामिल हैं. 9 स्‍वतंत्र प्रभार वाले राज्‍य मंत्री हैं. वहीं 24 राज्‍यमंत्र‍ियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. 

पीएम मोदी की नई कैबिनेट में शामिल हैं 24 मंत्री. फोटो PTI

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र गिरिराज सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भाजपा के ऐसे नेताओं में शामिल हैं जिनका दर्जा नई सरकार में बढ़ा है और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. पूर्वोत्तर भारत में भाजपा का चेहरा माने जाने वाले और अरुणाचल प्रदेश वेस्ट लोकसभा सीट से दो बार के सांसद किरेन रिजिजू का भी दर्जा नई सरकार में बढ़ा है. उन्हें राज्य मंत्री से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है. 

दर्जा बढ़ने वाले मंत्रियों में गजेंद्र सिंह शेखावत भी हैं. उन्हें राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इसमें महेन्द्र नाथ पांडे भी शामिल हैं. शिव सेना नेता अरविंद गणपत सावंत, पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. पूर्व रेल मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा भी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं.

 

वहीं कई ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की. गुरुवार को 36 नेताओं ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली. इसमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर, रामविलास पासवान, डी वी सदानंद गौड़ा, नरेंद्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी सहित कई अन्य नेता शामिल हैं.

Trending news