मायावती ने तोड़ी 9 साल पुरानी दोस्ती, नई पार्टी से मिलाया हाथ
Advertisement
trendingNow1497383

मायावती ने तोड़ी 9 साल पुरानी दोस्ती, नई पार्टी से मिलाया हाथ

बसपा हरियाणा के प्रभारी मेघराज ने कहा, ‘बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशों पर बसपा ने आईएनएलडी से गठबंधन खत्म कर दिया और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (एसएसपी) से गठबंधन कर लिया.’ 

बीएसपी सुप्रीमो मायावती लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई हैं.

चंडीगढ़: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शनिवार को हरियाणा के मुख्य विपक्षी दल आईएनएलडी से अपना करीब नौ महीने पुराना गठबंधन तोड़ लिया और एलएसपी से नाता जोड़ने की घोषणा की. एलएसपी बीजेपी के बागी सांसद राज कुमार सैनी की पार्टी है. ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) को चौटाला परिवार में चल रही पारिवारिक कलह के बीच जींद उपचुनाव में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पार्टी के उम्मीदवार उम्मेद सिंह रेढू की जमानत तक जब्त हो गई.

  1. मायावती ने हरियाणा में INLD से तोड़ा नाता
  2. बीएसपी ने एलएसपी से की दोस्ती
  3. INLD में पारिवारिक कलह के हालात

बसपा हरियाणा के प्रभारी मेघराज ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशों पर बसपा ने आईएनएलडी से गठबंधन खत्म कर दिया और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (एसएसपी) से गठबंधन कर लिया.’ नई व्यवस्था के तहत बसपा और एलएसपी आगामी लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

मेघराज ने बताया कि हरियाणा में बसपा लोकसभा की आठ और एलएसपी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में 35 सीटों पर और एलएसपी 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. बसपा ने शुक्रवार को संकेत दिया था कि अगर आईएनएलडी एकजुट रहने में विफल रही तो वह उससे अपनी राहें अलग कर लेगी.

fallback

चौटाला परिवार में पारिवारिक झगड़े के बाद अजय चौटाला और उनके दो बेटों दुष्यंत चौटाला तथा दिग्विजय चौटाला ने पिछले साल जननायक जनता पार्टी बना ली थी. कुरुक्षेत्र से बीजेपी के बागी सांसद सैनी ने पिछले साल ‘लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी’ बनाई थी और उनके उम्मीदवार ने जींद उपचुनाव में आईएनएलडी के रेढू के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था. सत्तारूढ़ बीजेपी ने जींद उपचुनाव में जीत दर्ज की जबकि जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला दूसरे नंबर पर रहे.

आईएनएलडी और बसपा ने पिछले साल अप्रैल में गठबंधन किया था जिसे सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों ने सुविधा का विवाह बताया था. गठबंधन करने के बाद दोनों दलों ने 2019 का लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने की घोषणा की थी.

Trending news