मां का आशीर्वाद लेने रविवार को गुजरात जाएंगे नरेंद्र मोदी, अमित शाह भी करेंगे दौरा
नरेंद्र मोदी और अमित शाह रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचेंगे और वे खानपुर इलाका स्थित पार्टी कार्यालय जाएंगे, जहां उनका अभिनंदन किया जाएगा.
Trending Photos
)
अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद पार्टी की गुजरात इकाई रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का अभिनंदन करेगी. चुनाव नतीजे आने के बाद अपने गृह राज्य की प्रथम यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से उनके आवास पर आशीर्वाद लेंगे. प्रदेश भाजपा प्रमुख जीतू वघानी ने कहा कि मोदी और शाह रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचेंगे और वे खानपुर इलाका स्थित पार्टी कार्यालय जाएंगे, जहां उनका अभिनंदन किया जाएगा.