राजनीति में कुछ लोग सत्ता पाने और धन कमाने के लिए ही आते हैं: नीतीश कुमार
Advertisement
trendingNow1521865

राजनीति में कुछ लोग सत्ता पाने और धन कमाने के लिए ही आते हैं: नीतीश कुमार

मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भी सत्ता में बैठकर धन कमाने को पाप मानते थे. 

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि राजनीति में सेवा करना ही धर्म है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए इशारों ही इशारों में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीति में धन कमाने के लिए ही आते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठकर धन कमाना पाप है.

मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भी सत्ता में बैठकर धन कमाने को पाप मानते थे. 

 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, "आज मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरे विश्व में देश की इज्जत बढ़ी है. आतंकी हमलों के खिलाफ प्रधानमंत्री की कार्रवाई से आज पूरे देश और सभी देशवासियों का सिर ऊंचा हो गया है."

मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री के सामने नीतीश ने किसान सम्मान निधि योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में ये योजना सबसे ज्यादा मददगार साबित हो रही है. देश में कुछ लोग किसानों के पूर्ण कर्जमाफी की बात कहते हैं लेकिन इसे लागू करना उतना आसान नहीं है. 

केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए नीतीश ने कहा, "सड़क और पुल निर्माण में हमें केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिला है." नीतीश ने लोगों से खासकर महिलाओं से मतदान जरूर करने की अपील करते हुए केंद्र में मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया. 

Trending news