सीकर में BJP, कांग्रेस और सीपीएम के बीच होगा रोचक मुकाबला, जारी है सियासी चौसर
Advertisement
trendingNow1515832

सीकर में BJP, कांग्रेस और सीपीएम के बीच होगा रोचक मुकाबला, जारी है सियासी चौसर

लोकसभा चुनाव के मैदान में जमे सभी दल जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन चुनावी मैदान में माकपा उम्मीदवार की मौजूदगी ने मुकाबले को रोचक बना दिया है.

बीजेपी, कांग्रेस, माकपा के अलावा बसपा ने अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है.

सीकर: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) के दौरान सीकर सीट पर राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के बीच सियासी चौसर जारी है. यहां सियासी पारा गर्मी के तीखे तेवर के साथ साथ बढने लगा है. लोकसभा चुनाव के मैदान में जमे सभी दल जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन चुनावी मैदान में माकपा उम्मीदवार की मौजूदगी ने मुकाबले को रोचक बना दिया है.

यहां से बीजेपी, कांग्रेस, माकपा के अलावा बसपा ने अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सांसद सुमेदानंद सरस्‍वती, कांग्रेस ने सुभाष महरिया, माकपा ने अमराराम को चुनावी मैदान में उतरा है. ये उम्मीदवार नामांकन करने के बाद चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 

माकपा उम्मीदवार ने मुकाबलें को बना दिया है रोचक
बताया जा रहा है कि बीजेपी उम्मीदवार को यहां हल्‍कीफुल्‍की अदावत का सामना करना पड़ा. जिसको जिला बीजेपी के नेता दूर करने का दावा कर रहे हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने वाली कांग्रेस एकजुट होकर लोकसभा चुनाव को भी जीतने का दावा कर रही है.

20 लाख 35 हजार मतदाता करेंगे मतदान
सीकर लोकसभा में कुल मतदाता लगभग 20 लाख 35 हजार है. जिसमें चौमू विधानसभा 2 लाख 20 हजार 550 मतदाता है. जिसमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 14 हजार 722, वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 5 हजार 823 है. जबकि सीकर विधानसभा में 2 लाख 64 हजार 666 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 39 हजार 101, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार 565 है. 

इसके अलावा नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 49 हजार 107 मतदाता है. जिसमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 31 हजार 935, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 17 हजार 172 है. लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 57 हजार 253 मतदाता है. जिसमें पुरुष 1 लाख 31 हजार 753, महिला मतदाता 1 लाख 25 हजार 500 है. दातारामगढ़ विधानसभा में कुल 2 लाख 58 हजार 991 मतदाता है. जिसमें पुरुष 1 लाख 35 हजार 469, जबकि 
महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार 321 है. 

श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 55 हजार 628 पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 35 हजार 149 वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 20 हजार 489 है. वहीं, धोदविधानसभा के 2 लाख 53 हजार 501 मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 1 लाख 31 हजार 291, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 22 हजार 210 है. खण्डेला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 39 हजार 165 मतदाता हैं. जिनमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 26 हजार 115 है. वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 13 हजार 050 है. 

जानिए क्या है सीकर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी मुद्दे 
यहां के किसान प्याज की खरीद पर सरकारी समर्थन मूल्य के अलावा स्टोरेज भण्डार खोलने की मांग कर रहे हैं. मेडिकल कॉलेज, गिरता भूजल स्तर, संसदीय क्षेत्र के कई कस्बों में सीवरेज की परेशानी, दिल्ली तक ट्रेन की संख्या बढ़ाना, सड़कों में सुधार, टोल रोड, मिनी सचिवालय की मांग शामिल है. इसके अलावा यातायात व्यवस्था को ठीक करना, गैंग्वार को रोकरनाअपराध और अवैध खनन पर अंकुश लगाना, रोजगार के अवसर, औद्योगिक इकाइयों का विकास शामिल है.

Trending news