SP-BSP गठबंधन पर बोले सहस्त्रबुद्धे, 'सिर्फ जातिगत समीकरण पर अब नहीं होती राजनीति'
topStories1hindi491817

SP-BSP गठबंधन पर बोले सहस्त्रबुद्धे, 'सिर्फ जातिगत समीकरण पर अब नहीं होती राजनीति'

उन्होंने कहा कि ये गलतफहमी है कि गठबंधन हो जाने मात्र से इन दलों के समर्थक भी उनके साथ चले जाएंगे. 

SP-BSP गठबंधन पर बोले सहस्त्रबुद्धे, 'सिर्फ जातिगत समीकरण पर अब नहीं होती राजनीति'

बलिया: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने बुधवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन से भाजपा की जीत की सम्भावनाएं और पुख्ता हो गई हैं. रसड़ा क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सहस्त्रबुद्धे ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि केवल जातिगत समीकरण के आधार पर राजनीति करने का दौर अब खत्म हो चुका है. यह गलतफहमी है कि गठबंधन हो जाने मात्र से इन दलों के समर्थक भी उनके साथ चले जाएंगे. 


लाइव टीवी

Trending news