Advertisement

मथुरा लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Mathura Lok Sabha Chunav Result

मथुरा लोकसभा सीट शुरु से ही जाट बाहुल्य मानी जाती है. इस सीट पर अब तक चुने गए 17 सांसदों में से 14 जाट बिरादरी से रहे. पिछले 10 सालों से मथुरा पर एक्ट्रेस और बीजेपी नेता हेमा मालिनी सांसद हैं. उनकी शादी पंजाब के जट और एक्टर धर्मेंद्र से हुई है. इस नाते लोग उन्हें भी जाट मानते हैं. हालांकि मूल रूप से वे तमिलनाडु से संबंध रखती हैं. मथुरा लोकसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 19 लाख है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या जाट मतदाताओं की है. उनकी वोटर संख्या करीब साढ़े तीन लाख बताई जाती है. इनके अलावा 3 लाख ब्राह्माण, 3 लाख ठाकुर, डेढ़ लाख जाटव, डेढ़ लाख मुस्लिम हैं. जबकि वैश्यों की संख्या 1 लाख और यादवकों की करीब 80 हजार बताई जाती है. अन्य लोगों में बाकी बची छोटी जातियां हैं. 2014 के आंकड़ों के अनुसार मथुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 लाख मतदाता हैं, इनमें 9.3 लाख पुरुष और 7 लाख से अधिक महिला वोटर हैं. मथुरा लोकसभा के तहत छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा और बलदेव विधानसभा सीट आती हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1MUKESH DHANGARINC216657
2SURESH SINGHBSP188417
3JAGDISH PRASAD KAUSHIK ADVOCATERSVP3575
4RAVI VERMAInd2724
5SHIKHA SHARMAInd2251
6KAMAL KANT SHARMAInd1503
7KSHETRA PAL SINGHInd1211
8DR. RASHMI YADAVInd1189
9PRAVESHANAND PURIInd1085
10SURESH CHANDRA VAGHELRSSP829

विजेता उम्मीदवार 2019

HEMA MALINIBJP
कुल वोट पाए671293
विजेता पार्टी का वोट 60.88%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1KUNWAR NARENDRA SINGHRLD377822
2MAHESH PATHAKINC28084
3NOTANOTA5800
4OMPRAKASHSWAJANPA5095
5PHAKKAD BABAIND4086
6DINESH GAUTAMBARP2363
7JASVEER SINGHRND1630
8PRAMOD KRISHNAIND1490
9RAMDAS TYAGIIND1298
10RAMDEV GAUTAMBLSD1261
11JASVANT SINGH BAGHELRSOSP1245
12CHATTAR alias CHATRAPAL SINGH NISHADBMUP794
13JAGVIR SINGHPSPL470

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़