मथुरा लोकसभा सीट शुरु से ही जाट बाहुल्य मानी जाती है. इस सीट पर अब तक चुने गए 17 सांसदों में से 14 जाट बिरादरी से रहे. पिछले 10 सालों से मथुरा पर एक्ट्रेस और बीजेपी नेता हेमा मालिनी सांसद हैं. उनकी शादी पंजाब के जट और एक्टर धर्मेंद्र से हुई है. इस नाते लोग उन्हें भी जाट मानते हैं. हालांकि मूल रूप से वे तमिलनाडु से संबंध रखती हैं. मथुरा लोकसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 19 लाख है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या जाट मतदाताओं की है. उनकी वोटर संख्या करीब साढ़े तीन लाख बताई जाती है. इनके अलावा 3 लाख ब्राह्माण, 3 लाख ठाकुर, डेढ़ लाख जाटव, डेढ़ लाख मुस्लिम हैं. जबकि वैश्यों की संख्या 1 लाख और यादवकों की करीब 80 हजार बताई जाती है. अन्य लोगों में बाकी बची छोटी जातियां हैं. 2014 के आंकड़ों के अनुसार मथुरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 लाख मतदाता हैं, इनमें 9.3 लाख पुरुष और 7 लाख से अधिक महिला वोटर हैं. मथुरा लोकसभा के तहत छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा और बलदेव विधानसभा सीट आती हैं.
और पढ़ें