SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक में इन पदों पर निकली नौकरी, सैलरी 78230 रुपये महीना तक; आखिरी तारीख कल
Advertisement
trendingNow11480643

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक में इन पदों पर निकली नौकरी, सैलरी 78230 रुपये महीना तक; आखिरी तारीख कल

SBI Recruitment 2022 Notification: कैंडिडेट्स को एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी और डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे.

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक में इन पदों पर निकली नौकरी, सैलरी 78230 रुपये महीना तक; आखिरी तारीख कल

SBI Manager Recruitment 2022 Notification: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 64 क्रेडिट एनालिस्ट और मैनेजर पोस्ट के लिए नोटिस जारी किया. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 दिसंबर 2022 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. कुल 64 पदों में से प्रबंधक (प्रोजेक्ट्स-डिजिटल भुगतान)-05, प्रबंधक (उत्पाद-डिजिटल भुगतान/कार्ड)-02 और प्रबंधक (उत्पाद-डिजिटल प्लेटफॉर्म)-01 सहित प्रबंधक (क्रेडिट विश्लेषक) के लिए 55 उपलब्ध हैं. कुछ निश्चित शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के साथ एसबीआई प्रबंधक भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

इन पदों पर होनी हैं भर्ती
Manager (Credit Analyst)-55
Manager (Projects-Digital Payments)-05
Manager (Products-Digital Payments/Cards)-02
Manager (Products-Digital Platforms)-02

How To Download SBI Manager Recruitment 2022 Notification

  • State Bank of India (SBI) का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/ पर जाएं.

  • अब लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं.

  • अब यहां आपको ‘ Notification for Specialist Cadre Officer on Contract Basis Advt No: CRPD/SCO/2022-23/23 and CRPD/SCO/2022-23/25)' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. यही नोटिफिकेशन है. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

How To Apply For SBI Manager Recruitment 2022 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी और डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. फिर इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड आदि का उपयोग करके आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2022 है.

Manager (Credit Analyst): सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट (कोई भी विषय) और फुल टाइम एमबीए (फाइनैंस) / पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम / एमएमएस (फाइनैंस) / सीए / सीएफए / आईसीडब्ल्यूए.
एसबीआई मैनेजर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता और अन्य डिटेल के लिए नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है.

SBI Manager Recruitment 2022 Notification PDF-1

SBI Manager Recruitment 2022 Notification PDF2

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news