डॉलर की मांग बढ़ने से रुपये फिर हुआ कमजोर
Advertisement
trendingNow162548

डॉलर की मांग बढ़ने से रुपये फिर हुआ कमजोर

डॉलर मांग बढ़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में बुधवार के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 92 पैसे कमजोर होकर 68.55 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

मुंबई : डॉलर मांग बढ़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में बुधवार के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 92 पैसे कमजोर होकर 68.55 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
फारेक्स बाजार में कल के कारोबार के दौरान डालर की तुलना में रुपया 163 पैसे कमजोर होकर 67.63 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ है, जो आज के शुरुआती कारोबार में 92 पैसे और कमजोर होकर 68.55 रपये प्रति डालर पर आ गया।
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 आज के शुरुआती कारोबार में 161.31 अंक अथवा 0.88 फीसद के सुधार के साथ 18,395.97 अंक पर पहुंच गया। (एजेंसी)

Trending news