शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 30 अंक नीचे
Advertisement
trendingNow143478

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 30 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30.00 अंकों की गिरावट के साथ 19,751.19 पर और निफ्टी 11.65 अंकों की गिरावट के साथ 5,987.25 पर बंद हुआ।

मुम्बई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30.00 अंकों की गिरावट के साथ 19,751.19 पर और निफ्टी 11.65 अंकों की गिरावट के साथ 5,987.25 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 79.78 अंकों की तेजी के साथ 19,860.97 पर खुला और 30.00 अंकों यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 19,751.19 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,902.60 के ऊपरी और 19,728.21 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी (2.49 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.40 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.94 फीसदी), जिंदल स्टील (0.61 फीसदी) और टीसीएस (0.46 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (2.73 फीसदी), सिप्ला (2.64 फीसदी), एसबीआई (2.41 फीसदी), टाटा पावर (2.29 फीसदी) और ओएनजीसी (2.08 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.30 अंकों की तेजी के साथ 6,025.20 पर खुला और 11.65 यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 5,987.25 पर खुला। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 6,038.50 के ऊपरी और 5,981.25 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 57.92 अंकों की गिरावट के साथ 6,909.58 पर और स्मॉलकैप 49.75 अंकों की गिरावट के साथ 7,006.73 पर बंद हुआ। बीएसई के वाहन सेक्टर (0.47 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।
गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सार्वजनिक कम्पनियां (1.56 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.30 फीसदी), बिजली (1.36 फीसदी), तेल एवं गैस (1.12 फीसदी) और धातु (1.11 फीसदी)। बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 886 शेयरों में तेजी दर्ज की गई जबकि 1308 में गिरावट दर्ज की गई जबकि 811 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

Trending news