नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित करना कांग्रेस का भावनात्मक मुद्दा : द्विवेदी
Advertisement
trendingNow135342

नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित करना कांग्रेस का भावनात्मक मुद्दा : द्विवेदी

जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी और कांग्रेस पार्टी के बीच जुबानी जंग शनिवार को और तेज हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के महासचिव राहुल गांधी पर स्वामी द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए द्विवेदी ने एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड को दिए गए ‘ब्याज रहित ऋण’ का बचाव किया।

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी और कांग्रेस पार्टी के बीच जुबानी जंग शनिवार को और तेज हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के महासचिव राहुल गांधी पर स्वामी द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए द्विवेदी ने एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड को दिए गए ‘ब्याज रहित ऋण’ का बचाव किया।

द्विवेदी ने कहा, ‘यह हमारे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है। केवल कांग्रेस पार्टी ही यह फैसला कर सकती है कि उसके लिए क्या राजनीतिक गतिविधि है। इसका निर्णय कोई और पार्टी नहीं कर सकती।’
उन्होंने कहा, ‘भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए नेहरू ने नेशनल हेराल्ड की स्थापना की। नेहरू को दुनिया भर में विद्वान के रूप में जाना जाता है। नेहरू ने जो वैचारिक लड़ाई लड़ी उन विचारों को प्रकाशित करने के लिए इस समाचार पत्र को शुरू किया गया।’
स्वामी पर निशाना साधते हुए द्विवेदी ने कहा, ‘हमारे लिए राजनीति लोगों को गुमराह करने के लिए नहीं बल्कि महात्मा गांधी एवं जवाहरलाल नेहरू के दर्शन से जुड़ी बातों को आगे बढ़ाने के लिए है।’
इसके पहले, स्वामी ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेंगे कि ‘ऋण अपराध’ करने के लिए वह कांग्रेस की मान्यता रद्द कर दे।
एक दिन पहले ही कांग्रेस ने स्वीकार किया कि उसने `नेशनल हेराल्ड` के प्रकाशक को ऋण दिया था। स्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं आज निर्वाचन आयोग के समक्ष कांग्रेस की मान्यता रद्द करने की मांग से सम्बद्ध याचिका दाखिल कर रहा हूं।’
कांग्रेस ने कहा कि प्रकाशन कम्पनी ने इस ब्याज से कोई व्यावसायिक लाभ हासिल नहीं किया गया।
द्विवेदी ने कहा,‘समाचार पत्र की खस्ता हालत को बेहतर करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कांग्रेस ने द एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की मदद कर अपना कर्तव्य पूरा किया।‘
स्वामी ने गुरुवार को सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर गलत काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसी वजह से दिल्ली स्थित हेराल्ड हाउस का अधिग्रहण हुआ।

Trending news