प्रीति की बचपन की भूमिका उनकी भतीजी ने निभाई
Advertisement
trendingNow131001

प्रीति की बचपन की भूमिका उनकी भतीजी ने निभाई

फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ में बालीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की छह साल की भतीजी ने उनकी बचपन की भूमिका निभाई है।

मुंबई : फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ में बालीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की छह साल की भतीजी ने उनकी बचपन की भूमिका निभाई है।
प्रीति ने फिल्म में उनकी बचपन की भूमिका के लिए कुछ महीने पहले चार से सात साल के बीच किसी बाल कलाकार की खोज की थी।
प्रीति ने इस भूमिका के लिए लॉस एंजिल्स में रहने वाले अपने भाई की बेटी माया को चुना। इस बच्ची के बारे में कहा जाता है कि यह प्रीति के बचपन का स्वरूप लगती है।
निर्देशक प्रेम राज ने एक बयान में कहा कि माया बहुत छोटी है इसलिए उसे अभिनय की बहुत ज्यादा परवाह नहीं है। वह इस फिल्म में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित है। पेशेवर नजरिए से उसके साथ काम करना बहुत अच्छा है।
‘इश्क इन पेरिस’ दो नवंबर को रिलीज होगी। (एजेंसी)

Trending news